PM Kisan Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं तो फिर चिंता ना करें. सरकार कि ओर से जल्द ही अगली यानी 18वीं किस्त का पैसा जल्द ही खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. अगर आपका नाम इस योजना से लिंक है तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

सभी किसानों को अगली यानी 18वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. इसलिए आवश्यक है कि आप कुछ महत्वपूर्ण बातों को समझकर इसका लाभ ले सकते हैं. अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के बाद आप सभी शर्तों को पूरा नहीं कर रहे तो किस्त का लाभ बीच में ही लटक जाएगा, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में किस्त का पैसा आ सकता है.

जल्द करवा लें यह काम

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 18वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. सबसे पहले तो ई-केवाईसी करवानी होगी. इसके अलावा किस्त आने से पहले भू-सत्यापन का काम करवा लें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. हरेक किस्त का अंतराल 4 महीने होता है, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा खाते नंबर से अपना आधार कार्ड भी लिंक करवाना होगा. आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया तो पैसा बीच में लटक जाएगा.

जानिए कैसे चेक करें स्टेटस?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं, यह चेक करने के लिए आपको लाभार्थी सूची में जाकर चेक करना होगा.

इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा.

फिर किसान को वेबसाइट पर आपको कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे. इसमें आपको ‘Know Your Status’ वाले विकल्प को चुनने की जरूरत होगी.

इसके बाद आपको क्लिक करना है और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना आवश्यक होगा.

आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिख जाएगा, जहां किस सब जानकारी भरनी होगी.

इसके बाद आपको गेट डिटेल पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

फिर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर अपना स्टेटस नजर आने लगेगा, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली.

Latest News