इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को मुफ़्त में बिजली देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत कर दी है । सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर कहा जा रहा है कि इसके तहत 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त में मिल सकती है । इसके साथ ही सोलर टॉप लगाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार 78 हजार तक का सब्सिडी दे रही है । 

सिर्फ सात दिन में मिल जाएगा सब्सिडी 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत आवेदन करने वाले लोगों को सब्सिडी सिर्फ 7 दिनों के भीतर मिल सकती है।  जबकि अभी कि अगर बात किया जाए तो अभी सब्सिडी मिलने में एक महीने तक का समय लग जाता है । लेकिन सरकार की  तरफ से अब तैयारी की जा रही  है कि सिर्फ सात दिन के अंदर में ही सब्सिडी दे  दिया जाए। 

फरवरी से लेकर अभी तक इस योजना में 18 लाख आवेदन मिल चुके हैं और 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त में मिल सकती है । इस योजना के तहत आपके छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है और उसके बाद अपने घर में ही बिजली पैदा कर सकते है । जिससे आपके बिजली बिल में कटौती होगी और इतना ही नहीं अपनी जरूरत के बाद आप सरकार को ये बिजली बेच भी  सकते है और इसके बदले सरकार आपको पैसा देगी । 

Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो जाता है। सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलो वाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलो वाट तक कि रकम देगी । 

Latest News