PM Care for Children Scheme: केंद्र सरकार के द्वारा बच्चों के लिए एक शानदार स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम का नाम पीएम केंयर्स चिल्ड्रन स्कीम है। इस स्कीम के तहत बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सब कुछ कवर होता है। इस स्कीम के तहत बच्चे के 23 साल होने पर उनको वित्तीय मदद दी जाती है। बता दें सरकार इस स्कीम के द्वारा बच्चों की काफी तरह से मदद करती है। इस स्कीम में शिक्षा के लिए फाइनेंशियल मदद दी जाती है। इसके साथ में बच्चे को स्वास्थ्य संबधी सुविधा को देने के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Dance Video: तेरा फिगर कसूता मरजानी गाने सुनीता बेबी ने मचाया ऐसा धमाल कि बुजुर्गों का भी धड़का दिल

इसे भी पढ़ें: Post Office की कमाल स्कीम, मात्र 10 सालों में मिलेगाा दोगुना पैसा, पढ़ें डिटेल

किन बच्चों की प्रदान की जाती है वित्तीय मदद

आपको बता दें सरकार के द्वारा पीएम केयर चिल्ड्रन स्कीम को साल 2021 में शुरु किया था। इस स्कीम के तहत उन बच्चों को लाभान्वित किया जाता है। जिन के माता-पिता की कोरोना से हुई है। इस स्कीम का लाभ उन बच्चों को दिया जाता है जिनके माता-पिता की मौत मार्च 2020 से फरवरी 2022 को हुई है। इस स्कीम के तहत सरकार बच्चों का खर्चा उठाती हैं। पीएम चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चे की हेल्थ और पढ़ाई का खर्चा दिया जाता है। सरकार ये खर्च बच्चे के 23 साल होने पर देती है। ज्यादा जानकारी के लिए pmcaresforchildren.in पर विजिट कर सकते हैं।

स्कीम के तहत मिलेंगे ये लाभ

पीएम चिल्ड्रन स्कीम के तहत अगर बच्चा 6 साल या फिर उससे छोटा है तो सरकार उसे पालन पोषण, स्वास्थ्य का खर्चा, आंगनबाड़ी सर्विस और टीकाकरण सब देती है। वहीं अगर बच्चे की आयु 10 साल से कम है तो इस स्कीम के तहत बच्चे को पास के स्कील में एडमिशन कराया जाएगा। इसमें बच्चे को फ्री ड्रेश और किताबें दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: “Mix Veg Curry Recipe” 1 घंटे में बनाये लाजवाब मिक्स वेज करी !

इसे भी पढ़ें: Rashifal 11 September: राधाअष्टमी के शुभ अवसर पर कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें भविष्यफल!

18 साल होने तक मिलेगा लाभ

अगर बच्चे की आयु 11 साल से 18 साल है तो किसी बड़े परिवार में रहता है तो उसको पास के स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में एडमीशन मिल जाएगा। इसके साथ में स्कूल की छुट्टी होने पर रहने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं बच्चे को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के बारे में पीएम चिल्ड्रन पोर्टल पर भी अपडेट दिया जाएगा।

Latest News