Pixel 9 Pro Fold: अगर आप एक भी एक ऐसा स्मार्टफोन लेने चाहते हैं जो डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में लाजवाब हो, तो Google की तरफ से आने वाला ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Google ने अपनी Pixel 9 सीरीज के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में एक और धमाका कर दिया है। इस नई सीरीज में Pixel 9 Pro Fold लॉन्च हुआ है। ये शानदार स्मार्टफोन अपने लक्ज़री डिज़ाइन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने को तैयार है।

Pixel 9 Pro Fold का डिस्प्ले

बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में तो Pixel 9 Pro Fold में आपको ड्यूल स्क्रीन मिल जाती है, इसमें आपको 8 इंच की मेन फ्लैक्स डिस्प्ले दी गई है इसकी रेजोल्यूशन 2076 x 2152 पिक्सल है। ये ओलेड स्क्रीन होने वाली है और इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ज़ के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

इसके कवर डिस्प्ले की बात की जाए तो वो 6.3-इंच की OLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2424 पिक्सल है और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits पिक ब्राइटनेस के साथ आती है। दोनों स्क्रीन में आपको Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।

Read More: OnePlus के इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदें सिर्फ इतने रूपये में, किलर डिज़ाइन और पावरफुल बैटरी से है लैस

Read More: Xiaomi 15 सीरीज को लेकर नयी लीक आयी सामने, 200MP Samsung HP9 कैमरा के साथ मिल सकता है लक्ज़री डिज़ाइन

Pixel 9 Pro Fold का प्रोसेसर

बात की जाए प्रोसेसर की तो Pixel 9 Pro Fold में गूगल का का प्रोसेसर Tensor G4 मिलता है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 3.10GHz की स्पीड वाला Cortex-X4 कोर, 2.60GHz तक की स्पीड वाले तीन Cortex-A720 कोर और 1.95GHz की स्पीड पर चलने वाले चार Cortex-A520 कोर मिल जाता है। इसके साथ ही, Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी दी गई है, जो आपके डाटा को सेफ रखती है।

Pixel 9 Pro Fold का कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Pixel 9 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 48MP का क्वाड PD वाइड कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह सेटअप 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो, इस फोन में 10MP के डुअल PD सेंसर दिए गए हैं, जो अंदर और बाहर दोनों डिस्प्ले पर मौजूद हैं।

Read More: प्याज का रस बालों के लिए माना जाता है बहुत फायदेमंद, लेकिन समझिए कि इसे लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स!

Read More: Monsoon Update: बादलों की गरज से थर-थर कांपेगी पृथ्वी, दिल्ली सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Pixel 9 Pro Fold की बैटरी और कीमत

बैटरी की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold में 4,650mAh की बैटरी मिल जाती है, जो सिंगल चार्ज पर 24 घंटे से ज़्यदा का बैकअप दे सकती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कीमत की बात करें तो गूगल के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,72,999 रुपये राखी गयी है।

इस कीमत में आपको 16GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। हालांकि, फिलहाल इसकी सेल डिटेल्स के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अगले महीने से इंडियन मार्केट में अवेलबल हो जाएगा।

Latest News