Petrol Diesel Price Today 16 September 2024: देशभर में आज बारावफात के चलते स्कूल, कॉलेज और तमाम सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. सोमवार सुबह 6 बजे भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. आज भी भारत भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है.

अगर आप गांड़ी से कहीं जा रहे हैं तो टैंक फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. कई शहरों में पेट्रोल के रेट सैकड़ा पार चल रहे हैं तो डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर पर हैं. भारत के सभी राज्यों में टैक्स के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतें भिन्न रहती हैं.

आपको आर्टिकल में नीचे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं, यह नीचे जान लें.

इन महानगरों में जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट

राष्ट्री राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो 94.72 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की जा रही है. यहां डीजल का भाव 87.62 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिख रहा है. राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की गई. डीजल के रेट 92.15 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करते दिखे.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की गई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल के रेट 100.95 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किए गए. डीजल का भाव 92.34 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.

अंडमान और निकोबार में पेट्रोल का रेट 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल के रेट 108.29 रुपये और डीजल का भाव 96.17 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

घर बैठे जानिए पेट्रोल-डीजल का रेट

अगर आप गाड़ी या अन्य किसी वाहन का टैंक भरवाना चाहते हैं तो घर बैठकर ही पेट्रोल और डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को आधिकारिक वेबसाइट या ऐप की सहायता ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इसमें SMS नंबर पर मैसेज भेजकर भी ईंधन के रेट चेक करने का काम कर सकते हैं. इसके अलाब भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर भी इस तरह का मैसेज करके भी रेट की जानकारी ले सकते हैं.

Latest News