अगर आप ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं तो पता होगा कि मूलांक कितना मुख्य भूमिका निभाता है। वैसे तो अंक शास्त्र में मूलांक के आधार पर भविष्य के बारे में काफी सारी चीजें बताई जाती हैं, मूलांक का अर्थ अगर नहीं पता तो बताते चलें कि जन्मतारीख को जोड़कर जो अंक बनता है, उसे ही मूलांक कहा जाता है। जब व्यक्ति किसी भी तारीख की 6, 15 या 24 तारिख को जन्म लेता है तो उसका मूलांक 6 होता है।

मूलांक 6 के लोगों के पास होता है धन का अपार भंडार

बताते चलें कि मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं। और शुक्र ग्रह ही सारी सुख-सुविधा देते हैं जैसे कि ख़ूबसूरती, लग्जरी लाइफ, भौतिक सुख आदि। तो ऐसे में मूलांक 6 में जन्में लोगों के पास सुख-सुविधा, सौंदर्य और धन की कोई कमी नहीं होती है। वहीं, इनकी पर्सनालिटी इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव होती है कि पैसा अपने आप खिंचा हुआ चला आता है। इसके अलावा माँ लक्ष्मी जी की कृपा भी इन लोगों के ऊपर खूब बरसती है। हाँ ये हो सकता है कि ऐशोआराम मिलने में थोड़ा समय लगे लेकिन सब कुछ सही समय पर मिल जाता है।

काफी ज्यादा करते हैं ओवरथिंक

मूलांक 6 में जन्मे लोगों की सबसे बुरी आदत ये होती है कि ये लोग बहुत ही ज्यादा ओवरथिंक करते हैं। ये हर छोटी-छोटी बातों को नोटिस करते हैं और हर बात दिल में रख के ये सोंचना शुरू कर देते हैं और उस बारे में सोंचते ही रहते हैं। इनके लिए कहा जाता है कि ये ओवरथिंक करने के मास्टर होते हैं।

सही डिसीजन लेने में कर देते हैं भूल

ओवरथिंक तो करते ही हैं लेकिन इन सब के बाद भी ये लोग सोंचने समझने का निर्णय नहीं ले पाते हैं। इससे ये अपना नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए ओवरथिंक करने से बचना चाहिए और जितना हो सके उतना ही नेगेटिविटी से खुद को दूर रखने की कोशिश करें।

वहीं, मूलांक 6 वाले सभी जातकों के लिए अक्सर ये कहा जाता है कि ये लोग पूजा पाठ में कम विश्वास रखते हैं। लेकिन अगर ये लोग भगवान पर विश्वास और आस्था रखना शुरू का दें तो इनके सोंचने समझने की क्षमता तेज होती जाएगी। इसके आलावा ये वो सब अचीव कर पाएंगें, जिसकी इच्छा ये बचपन से करते हुए आए हैं।

 

 

Latest News