OPPO Find X8: OPPO जल्द ही अपनी नई Find X8 सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसमें आपको OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। ये फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाएंगे, और इनमें से OPPO Find X8 का बेस वेरिएंट फिलहाल गीकबेंच, SGS Fimko और कैमरा FV-5 जैसे बेंचमार्किंग प्लेटफार्म्स पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग से हमें फोन की कई इम्पोर्टेन्ट जानकारियां मिली हैं। तो चलिए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अच्छे से।

OPPO Find X8 गीकबेंच लिस्टिंग

गीकबेंच लिस्टिंग की बात की जाए तो गीकबेंच पर OPPO Find X8 का मॉडल नंबर PKB110 के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के हिसाब से, इस स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2795 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 8843 स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा, इस डिवाइस में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होने की जानकारी दी गई है।

Read More: Maruti celerio: Tiago की दुनिया हिलाने लॉन्च हुई मारुति की यह गाड़ी

Read More: Kia Carnes facelift: जल्द ही लॉन्च होने वाली Kia की यह MVP

फोन में आपको करीब 16GB तक की रैम मिल सकती है, हालांकि लॉन्च के टाइम और वेरिएंट्स भी अवेलबल हो सकते हैं। इसके मदरबोर्ड सेक्शन में K6991v1_64 लिखा हुआ है, जिससे यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि फोन में 3.63GHz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर हो सकता है।

लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसकी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। अगर ग्राफिक्स की बात करें, तो फोन में Mali-G925 इमॉर्टालिस MC12 GPU मिल सकता है, जिससे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग का एक्सपीरियंस शानदार होगा।

OPPO Find X8 SGS Fimko लिस्टिंग

गीकबेंच के अलावा, OPPO Find X8 को SGS Fimko प्लेटफार्म पर भी लिस्ट किया गया है, जिससे फोन की चार्जिंग से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

लिस्टिंग के हिसाब से, यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले मॉडल OPPO Find X7 में 100W फास्ट चार्जिंग थी, जिसका मतलब है कि नए मॉडल में चार्जिंग स्पीड थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि, यह स्पीड भी यूजर्स को बेहतर चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के लिए काफी है।

Read More: Heart Attack आने से पहले शरीर देते हैं ये संकेत, न करें भूलकर भी अनदेखा!

Read More: Kia Carnes facelift: जल्द ही लॉन्च होने वाली Kia की यह MVP

OPPO Find X8 कैमरा FV-5 लिस्टिंग

कैमरा के मामले में भी OPPO Find X8 काफी शानदार होने वाला है। कैमरा FV-5 लिस्टिंग के हिसाब से, इस फोन में आपको 50MP लेंस (पिक्सल बिनिंग के साथ), 12.6MP लेंस और EIS (Electronic Image Stabilization) के साथ बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलेगा।

फोन के रियर कैमरा में आपको 24.6mm फोकल लेंथ, f/1.8 अपर्चर और 4096 x 3072 पिक्चर रिजॉल्यूशन मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP (32MP पिक्सल बिनिंग के साथ) का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जिसमें f/2.4 अपर्चर और EIS जैसे फीचर्स होंगे।

Latest News