Oppo F27 5G: Oppo कंपनी इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo F27 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर इस स्मार्टफोन का टीज़र शेयर किया है, जिससे इसके डिज़ाइन और फीचर्स की झलक मिली है। इसके अलावा, 91 मोबाइल्स ने इस फोन की लाइव इमेज शेयर कर यूज़र्स की एक्ससिटेमेंट को और बढ़ा दिया है। टीज़र के हिसाब से फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे टेक लवर्स के बीच इसकी चर्चा काफी ज़्यदा हो गई है।

Oppo F27 5G का डिज़ाइन

डिज़ाइन के बारे में बात की जाए तो Oppo F27 5G की डिज़ाइन को लेकर कंपनी ने इस बार कुछ खास चेंजेस किए हैं। फोन की टैगलाइन ‘Dare To Flaunt’ इसे और भी अत्तारक्टिवे बनाती है। टीज़र में फोन के रियर लुक को दिखाया गया है, जहां सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ बैक पैनल पर फ्लैट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फ्लैट एज डिज़ाइन इसे प्रीमियम लुक देता है, जो इसे मार्केट में अवेलबल दुसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।

Read More: 22 August को लॉन्‍च को लॉन्च हो कर तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110, कास्‍मैटिक बदलाव के साथ मिलेगा कमाल के फीचर्स

Read More: Kawasaki Eliminator 500 फेस्टिव सीजन से पहले इंडियन मार्केट में होगा लॉन्च, तीन नए कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स

Oppo F27 5G का कैमरा सेटअप

 

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो 91 मोबाइल्स द्वारा शेयर की गई इमेजेस के हिसाब से इस फोन के रियर पैनल पर दिए गए कैमरा मॉड्यूल में चार कटआउट हैं। इन चार कटआउट्स में तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। यह कैमरा सेटअप स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों को जरूर पसंद आएगा। फोन का बैक पैनल फ्लैट और स्टाइलिश है, जो इसे देखने में और भी अट्रैक्टिव बनाता है।

Oppo F27 5G का वेरिएंट और स्टोरेज ऑप्शंस

वैरिएंट और स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन में टिपस्टर सुधांशु के अनुसार, Oppo F27 5G दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमे पहला 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज होने वाला है।

Read More: 8000 रूपये की बचत के साथ खरीदें iPhone 14, ऑफर्स देख तुरंत कर डालेंगे ऑर्डर !

Raed More: आज ही खरीदें तगड़े इंजन के साथ Hero Xtreme 125R बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और धांसू माइलेज के साथ

यह फोन F27 सीरीज़ का बेस वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत F27 Pro+ से कम होने की उम्मीद है। F27 Pro+ को कुछ ही दिन पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹27,999 है। ऐसे में Oppo F27 5G को इस से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यह ज़्यदा यूज़र्स तक पहुँच सकेगा।

Latest News