Onion Juice Benefits For Hair Care: आजकल के मॉडर्न समय में बालों की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। हेयरफॉल, सफ़ेद बाल, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आजकल ऐसी कई समस्याएं हैं जो लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशान करती है। ऐसे में लोग कई तरह के घरेलू नुस्खों को भी अपनाते हैं। लेकिन वो काम नहीं करती है। इसी में से एक होम रेमेडी है कि लोग प्याज के रस (Onion Juice) को भी अपने बालों में लगाते हैं। अब समझिए कि क्या वाकई में प्याज का रस बालों को फायदा पहुंचाता है या महज लोग बस यूँही इसका इस्तेमाल करते हैं।

प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है। इसके चलते कई लोगों को लगता है कि प्याज का रस न केवल उनके डैमेज बालों को ठीक करेगा बल्कि हेयर फॉल की समस्या को भी खत्म कर देगा। अब जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका पता आप अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डिटरमोलॉजी की रिपोर्ट से लगा सकते हैं। जानिए कि बालों में आखिरकार कितनी देर तक प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

प्याज के रस का इस्तेमाल करने से बालों को मिलते हैं किन-किन तरीकों के फायदे

अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डिमेट्रोलॉजी के मुताबिक, महिलाओं और पुरुष दोनों में ही बाल झड़ने की वजह अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा अधिकतर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थित की वजह से भी बालों के टूटने की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में यदि मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो प्याज का रस एलोपेसिया, डैमेज हेयर, रूखा पन, सफ़ेद बाल जैसी समस्याएं प्याज के रस को इस्तेमाल करने से दूर हो जाती हैं।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, महिलाओं और पुरुषों में हेयर फॉल के कई कारण होते हैं. वहीं ज्यादातर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थिति के कारण बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में मडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल, डैंड्रफ, सफेद बाल और अन्य बालों से जुड़ी समस्याओं को जड़ से मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके अलावा ये नए बालों के ग्रोथ में भी काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

जानिए कि हफ्ते में कितने दिन बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए

यदि मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो, हफ्ते में लगभग दो दिन आपको बालों में प्याज के रस को बालों में लगाना चाहिए। इससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है। वहीं, 6 हफ़्तों तक ऐसा लगातार करने से नए बाल भी उग आते हैं।

 

Latest News