OnePlus 13: तो फाइनली जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे वो स्मार्टफोन की लीक मिल गयी। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है OnePlus की नई नंबर सीरीज़ के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13 की जिस का लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। यह डिवाइस कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनने जा रहा है और इसके जल्द ही लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। लॉन्च से पहले ही लीक हुई इनफार्मेशन से इस स्मार्टफोन की फीचर्स सामने आयी है। तो बिना टाइम वेस्ट किये हुए चलिए जानते है इस समरफोने के बारे में पूरी डिटेल्स ताकि आप से कुछ मिस न हो जाये।

OnePlus 13 का डिस्प्ले

सबसे पहले डिस्प्ले की बात की जाये तो OnePlus 13 में BOE X2 डिस्प्ले मिल सकता है, जो के हमारे आँखों के लिए काफी अच्छा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6.8 इंच का 8T LTPO OLED डिस्प्ले हो सकता है। इतना ही नहीं इस पर 1440 x 3168 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट किया जा सकता है, जो के आपको एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।

Read More:जोरदार कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Infinix का शानदार स्मार्टफोन, डिज़ाइन और फीचर्स भी हैं लाजवाब

Read More:Post Office की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, निवेश करने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, पढ़ें डिटेल

OnePlus 13 का कैमरा सेटअप

अगर बात की जाये इस शानदार स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के बारे में तो, OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50MP का LYT 808 1/1.4″ प्राइमरी सेंसर, 3x जूम के साथ 50MP LYT 600 1/1.95″ पेरिस्कोप लेंस, और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस भी हो सकते। इस कैमरा सेटअप से आप काफी शानदार शानदार फोटोज ले सकते है।

OnePlus 13 का बैटरी

OnePlus 13 में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे आप पुरे दिन गामेंग कर सकते है, और आप को चार्जिंग की भी टेंशन नहीं रहे गी। फिर भी आप को टेंशन होती है तो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है। जिस से आप अपने स्मार्टफोन को सिर्फ 45 min में फुल चार्ज क्र सकते है।

Read More:जोरदार कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Infinix का शानदार स्मार्टफोन, डिज़ाइन और फीचर्स भी हैं लाजवाब

Read More:बुजुर्गों के लिए पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम, निवेश करने पर होगा तगड़ा फायदा!

OnePlus 13 का प्रोसेसर

OnePlus 13 में क्वॉलकॉम का आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार होगा हाई गेमिंग भी कर सकते है और आप का स्मार्टफोन लैग भी नहीं करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही O916T हैप्टिक मोटर का भी उपयोग हो सकता है, जो आपको को वाइब्रेशन एक्सपीरियंस में नया एक्सरियन्स देगा।

Latest News