NPS Latest Updates: सरकार के द्वारा नया बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट में सरकार ने बच्चों के नाम से एक स्कीम पेश कर दी है। इस स्कीम को  एनपीएस खाता कहा जाता है। इस स्कीम को एनपीएस वात्सल्य नाम दिया है। इस स्कीम का उद्देश्य बच्चों के मेजर होने पर काफी समय तक स्थिर वित्तीय मदद देना है। इसके तहत माता-पिता नाबालिग बच्चों के नाम से एनपीएस में सीधे तौर पर निवेश कर सकते हैं। ये स्कीम इन लोगों के लिए अच्छी खासी साबित हो सकती है। जो कि बच्चों के लिए आने वाले समय के लिए सेविंह करना चाहते हैं तो रिटायरमेंट के बाद उनको वित्तीय मदद मिलती है।

Read More: 48MP के कैमरे के साथ ओप्पो का ये फ़ोन ग्राहकों को कर रहा घायल, फीचर्स देख आप भी होंगे इस पर फ़िदा

Read More: Kawasaki Eliminator 500 फेस्टिव सीजन से पहले इंडियन मार्केट में होगा लॉन्च, तीन नए कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स

जानें पूरी डिटेल

ये मौजूदा एनपीएस का ही प्रकार हैं। जिसको खासतौर पर युवा लोगों क लिए तैयार किया गया है। इस स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए एनपीएस का खाता ओपन कर सकते हैं। बच्चों के 18 साल के होने तक मंथली या फिर साल में एक फिक्स रकम को कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। इसके लिए माता-पिता या फिर अभिभावको के लिए अपने बच्चों के लिए करियर और पेंशन का प्लाना बनाना संभव होगा।

मोबाइल नंबर भी डालें

वहीं आपको बता दें बच्चे के नाम से एक ही खाता ओपन करेगा। अभी तक एनपीएस में खाथा ओपन करने के लिए 18 साल से 70 साल के बीच का होना जरुरी था। लेकिन एनपीएस में 18 साल से कम आयु के लोग खाता ओपन कर सकते हैं। एक बच्चे का ही खाता ओपन कर सकते हैं। बच्चे के 18 साल पूरा होने तक माता-पिता इस खाता ओपन करेंगे।

बच्चे के बालिग होने पर ये ऑप्शन

18 साल पूरा गोने पर वात्सल्य खाता बालिग को ट्रांसफर हो जाएगा। यानिकि उसकृ खाता को चला सकेगे। इसके बाद वह चाहें तो वह इसको साधारण एनपीएस खाते में बदल करके 75 साल की आयु तक जारी रख सकते हैं। यानि कि फंड की रकम किसी दूसरी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

पसंद के अनुसार करें निवेश

बता दें अभिभावक बच्चे के एनपीएस खाते में कम से कम 500 रुपये मंथली या फिर मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक साल में जमा कर सकते हैं। बच्चे की आयु 18 साल होने पर एनपीएस वात्सल्य खाते से पूरी रकम निकाल सकते हैं। या फिर 60 साल की आयु होने पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

ज्यादा दिनों तक निवेश करने पर ज्यादा मिलेगा रिटर्न

वहीं आपको बता दें अगर कोई माता-पिता 5 हजार रुपये मंथली का निवेश करता है तो सालाना 60 हजार रुपये प्राप्त होंगे। बच्चे के 18 साल तक होने पर ये निवेश 10.80 लाख रुपये का हो जाता है। अब यदि 10 फीसदी का सालाना रिटर्न माना जाए तो लाभ 19.47 लाख रुपये का होगा। इस प्रकार का कुल 30.27 लाख रुपये का फंड जमा होगा।

Read More: ITR दाखिल करने में हो गई कोई गलती, तो नोटिस मिलने से पहले करें रिवाइज्ड रिटर्न फाइल! जानिए प्रोसेस

Read More: इस साल अपनी बहन को Rakshabandhan पर गिफ्ट करें ये Flip Smartphone, देख चेहरे पर आएगी मुस्कुराहट

अगर बालिग बच्चा इस एनपीएस खाते को जारी रखता है तो 60 साल की आयु तक खाते में 36 लाख रुपये जमा होंगे। 10 फीसद का रिटर्न को ध्यान में रखते हुए फंड 20.50 करोड़ रुपये का हो सकता है। सेवानिवृत्ति पर एनपीएस खाते में 12 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं। मौजूदा समय क मुताबिक 8 करोड़ रुपय की पेंशन के साथ में एन्युटी प्लान को खरीदना होगा। ये एक फिक्स समय में पेंशन प्राप्त होगी। इस खाते को ओपन करने के लिए NPS में खाता ओपन कर सकते हैं।

Latest News