आजकल हम तरह-तरह के सोने के आभूषण और ज्वैलरी लोग बनवाते रहते है, वहीं लोगों के लिए किसी खास समय जैसे की शादी ब्याह और त्योहारों की मौके जरुरी है सोने की आभूषण और ज्वैलरी बनावाते हैं। अगर आप ने यहां पर सोने ज्वैलरी बनवाने में गलती कर तो आपको लाखों रुपए का चूना लग सकता है। जिससे यहां पर काम की जानकारी आप के लिए दे रहे है।

जब भी हम गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जाते हैं तो हम अपने आसपास में बात करतें हैं, कि है कि क्या हम शुद्ध सोना खरीद रहे हैं। कहीं गली-नुक्कड़ पर बनी गोल्ड ज्वेलरी की दुकान में फ्रॉड तो नहीं होगी। कैसे शुद्ध सोना खरीद सकते हैं।

Read More:-Maruti ने लॉन्च किया Alto K10 CNG मॉडल, शानदार फीचर्स और मिलता है बेहतरीन माइलेज

Read More:-एप्पल को मिट्टी में मिलाने आ रहा सोनी का ये धांसू फ़ोन जल्द ही भारत में, DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी के सेहत लेस होगा

दरअसल आप को बता दें कि  1 जुलाई, 2021 से सरकार ने गोल्ड जूलरी पर हॉलमार्किंग साइन को रिवाइज किया है। जिससे यहां पर बीआईएस हॉलमार्किंग गोल्ड पर आपको तीन सिंबल देख सकते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो के हॉलमार्किंग साइन बताए, जब भी आप अपने किसी के साथ में सोना को खरीदने के लिए जाएं, इस साइन को जरुर मैचे करें वर्ना मोटी कमाई लूट सकती है।

ये हैं BIS हॉलमार्किंग गोल्ड के 3 सिंबल

BIS हॉलमार्किंग गोल्ड के तीन सिंबल होते है, जिसमें पहला BIS स्टैंडर्ड मार्क होता है, दूसरा प्योरिटी फिटनेस ग्रेड है, जबकि 6 डिजिट वाला अल्फानुमेरिक कोड (HUID Number) मिलताा है।

गोल्ड ज्वेलरी पर स्टैंप का मतलब

यदि गोल्ड ज्वेलरी पर 22K916 स्टैंप है तो गोल्ड आइटम जिसे आप खरीद रहे हैं उसमें 91.6% सोना है और 8.4% दूसरे मेटल मिले हुए है। तो वही अगर गोल्ड ज्वेलरी पर 18K750 स्टैंप है गोल्ड आइटम में 75% सोना है और 25% दूसरे मेटल हैं।

इसी तरह जब कोई गोल्ड ज्वेलरी पर 14K585 स्टैंप देखता है, गोल्ड आइटम जिसे आप खरीद रहे हैं उसमें 58.5% सोना है और 41.5% दूसरे मेटल हैं।

इतने कैरेट पर बनते हैं ज्वेलरी और आभूषण

हालांकि आप को ध्यान में रखना चाहिए, कि देश में गोल्ड ज्वेलरी और आभूषण शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट से नहीं बनचे क्योंकि यह सोना गहने बनवाने के लिए बहुत हल्का होता है। इस सोने में दूसरे मेटल होंगे तभी ज्वेलरी और आभूषण बनती है।

Read More:-पुराना फोन बदल खरीद लाएं OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, सस्ते में खरीदने का आज हैं लास्ट मौका!

Read More:-Nissan ने अपनी इस धांसू SUV पर लाया अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, अभी खरीदने पर मिल सकता है 1.53 लाख तक की छूट

तो वही यहां पर आप को हीरे के मामले में बताए, तो हीरे ज्वेलरी में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है, क्योंकि हीरे के साथ 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड हल्का होता है। इसलिए हीरे की ज्वेलरी के लिए 18 कैरेट और 14 कैरेट का सैना प्रयोग किया जाता है।

Latest News