नई दिल्लीः मौसम का मिजाज अब तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बर्फबारी (snowfall) तो कहीं बारिश का सिलिसला जारी है. दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi NCR) में भी सर्दी की दस्तक हो चुकी है. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाने लगा है. उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे द्रश्यता कम हो गई.

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के कुछ इलाकों में चक्रवाती बारिश होने से तापमान (temperature) का स्तर गिर गया. पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी सर्दी का स्तर बढ़ता दिख रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department)
ने कई राज्यों में तेज बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी (imd) की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जिसके चलते अगले चार दिन कुछ राज्यों में बारिश (Rain) होने की संभावना बनी हुई है. 12 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और यमन व रायलसीमा में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर देखने को मिल सकता है.

इसके साथ ही कराईकल शहर में भी बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. 13 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही यमन, माहे, रायलसीमा में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

14 से 16 नवंबर तक यहां होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 14 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कराईकल, माहे, यमन और रायलसीमा में तेज बारिश (rain) देखने को मिल सकती है.

इसके सात ही 15 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी (imd) ने 16 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल, माहे में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है,

इन हिस्सों में 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी कर दी है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और केरल में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है.