नई दिल्लीः नवंबर का महीना आधे से ज्यादा बीत गया है, जिसमें तापमान (Temperature) काफी नीचे लुढ़ गया है. सर्दी ने उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में प्रवेश कर लिया है, जिसके चलते लोगों ने स्वेटर, जर्सी और जैकेट पहनने शुरू कर दिए हैं. हिमालयन इलाकों में तो बर्फबारी (snowfall) होने से सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी तापमान गिरता जा रहा है.

राजधानी दिल्ली एक बार फिर धुंध और कोहरे की चपेट में है. आसमान में धुंध (smog) छाने से हवा भी जहरीली हो चुकी है. इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड प्रवेश कर चुकी है. दक्षिण राज्यों के कई इलाकों में छिटपुट बारिश (rain) होने से मौसम सुहावना हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ((Indian Meteorological Department) ने कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. लोगों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो यूपी-बिहार से लेकर उत्तर भारत में धुंध और कोहरे (Fog) छाए रहने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) ने सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में दिल्ली में बुधवार को घना कोहरा (Fog) छाए रहने रहने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. की उम्मीद है.

राजधानी दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम

आईएमडी (imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मौसम सुधरने की संभावना नहीं जताई है. आज यानी 20 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार रहने की संभावना जताई गई है. इसके बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज भी प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो सकता है. इसतके साथ ही सुबह से ही प्रदूषण खतनारक स्तर पर दिख रहा है.

इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ((Indian Meteorological Department) के अनुसार 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम के साथ-साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है.

तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही कर्नाटक के दक्षिणी तट पर छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्यिसस दर्ज किया गया था.