Success Story of IPS Neha Jain : यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। प्रत्येक वर्ष दस लाख से भी अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा को देते हैं। इस परीक्षा को कुछ उम्मीदवार आखिरी अटेंप्ट तक प्रयास करते हैं।

सिविल सर्विस परीक्षा को पास करके IAS, IPS, IFS जैसे अधिकारी पद को प्राप्त किया जाता है और साथ में कई सारी फैसिलिटी और रेस्पेक्ट भी मिलती है। सिविल सर्विस परीक्षा को कुछ उम्मीदवार पहले ही अटेम्प्ट में क्वालीफाई कर लेते हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर लिया है। इन टॉपर का नाम नेहा जैन है, जो अब IAS अधिकारी बन चुकी हैं। इन्होने पहली बार में ही UPSC परीक्षा में टॉप किया है। इन्होने अपनी डॉक्टरी की पद छोड़कर UPSC परीक्षा की तैयारी की। आइये इस आर्टिकल में Success Story of IPS Neha Jain के बारे में जानते हैं। 

IPS Neha Jain Biography

नेहा जैन मूलरुप से दिल्ली की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता का नाम पीके जैन और मंजुलता जैन हैं जो एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। नेहा का एक छोटा भाई है जो की एक डॉक्टर है। नेहा 12वीं के बाद मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल सइंसेज से बीडीएस की डिग्री हासिल कीं और फिर डेंटिस्ट दांत की डॉक्टर बन गयीं। फिर उन्होंने यूपीएससी ज्वाइन करने का सोचा और वो इसकी तैयारी में लग गयीं।

Success Story of IPS Neha Jain
Success Story of IPS Neha Jain

Success Story of IPS Neha Jain

नेहा जैन अपनी डॉक्टरी के साथ ही UPSC परीक्षा की भी तैयारी की। उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं किया। वह डेली करंट अफेयर्स पढ़ा करती थीं। उन्होंने बेसिक से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की। उन्होंने कई सारे मॉक टेस्ट को भी सॉल्व किया। वह आंसर राइटिंग की ढेर सारी प्रैक्टिस की भी सलाह देती हैं। नेहा ने 2017 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 14वीं रैंक हासिल की और वह टॉपर बन गयीं।