Success Story of IAS Padmini Narayan : सिविल सर्विस की परीक्षा को पास करने के लिए सबसे कठोर मेहनत और त्याग चाहिए होता है जो सबके बस की नहीं है। सिविल सर्विस देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है। अब तक जितने भी कैंडिडेट ने इस परीक्षा को पास किया है उनमें से कुछ कैंडिडेट बहुत सारे संघर्षों का सामना किये हुए होते हैं।

इन्हीं सभी में से एक प्रेग्नेंट महिला है जो प्रेग्नैंसी की दौड़ में भी यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई कर चुकी हैं। वह फुल टाइम जॉब भी किया करती थीं। इन कैंडीडेट्स का नाम आईएएस पद्मिनी नारायण है। उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के दौरान नौकरी और यूपीएससी तैयारी दोनों कीं और बेहतरीन रैंक के साथ सफल भी हुईं। पद्मिनी का कहना है की फिट अभ्यर्थियों को भी अपने सेहत का ध्यान रखना चाहिए। पद्मिनी खुद प्रतिदिन 25 से 30 मिनट वॉक करती थीं और खाने-पीने का भी ध्यान रखती थीं। IAS पद्मिनी का मानना है कि फिजिकली फिट होने के साथ ही मेंटली फिट भी होना जरूरी है, इसलिए दोनों पर बराबर ध्यान दें। आइये इस कॉन्टेंट में Success Story of IAS Padmini Narayan के बारे में जानते हैं।

परीक्षा तैयारी के लिए यूज किया ये तरीका

पद्मिनी फुल टाइम जॉब भी करती थीं इसलिए उन्हें वक्त बहुत कम मिलता था। वह यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में असफल हो चुकी थीं इस कारण उन्हें बहुत कुछ सिख भी मिल चुकी थी। दूसरी प्रयास में यूपीएससी की तैयारी में उन्होंने लिमिटेड रिसोर्स और मल्टीप्ल रिवीजन पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने हर सब्जेक्ट की पढ़ाई सिर्फ एक ही किताब से की। परीक्षा की तैयारी पूरी करने के बाद उन्होंने मॉक टेस्ट दिए, आंसर राइटिंग प्रैक्टिस की और अपनी कमियों को दूर किया।

Success Story of IAS Padmini Narayan
Success Story of IAS Padmini Narayan

IAS Padmini Narayan Educational Qualification

पद्मिनी ने Ryans International School, बिड़ला विद्या निकेतन और दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। उसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से BCA और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से PGDM की डिग्री हासिल की हैं। पद्मिनी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी किया करती थीं। इसलिए उन्होंने अपने हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखा। पद्मिनी का मानना है कि फिजिकली फिट होने के साथ मेंटली फिट भी होना जरूरी है इसलिए दोनों पर बराबर ध्यान दें।

Success Story of IAS Padmini Narayan

पद्मिनी नारायण 2019 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। पद्मिनी यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के साथ ही 152 वीं रैंक हासिल की थीं। वर्तमान में, पद्मिनी नारायण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उनका कोई काम ऐसा होता था जो उनके बिना हो सकता था या कोई और व्यक्ति उस काम को कर सकता था तो वह उसमें अपना टाइम वेस्ट नहीं करती थीं।

पद्मिनी पढ़ाई के लिए सुबह 9:00 तक लाइब्रेरी चली जाती थीं। बाद में उन्हें हेल्थ इश्यू होने पर लाइब्रेरी जाना बंद करना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ऑफिस जाने के रास्ते में और ऑफिस में मिलने वाले ब्रेक्स में पढ़ाई किया करती थीं। सुबह ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से घर पहुंचने के बाद भी वह पढ़ाई करती थीं। कम्युट करने के रास्ते में न्यूजपेपर यानी करंट अफेयर्स पढ़ती थीं।