नई दिल्लीः अब दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, जिसमें कड़ाके की सर्दी देखने को मिल सकता है. कई हिस्सों में तो अभी से ही कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो गया है. जैसे ही सर्दी का आगमन हुआ, वैसे ही हीटर और गीजर (Heater And Geyser) की मांग भी बढ़ गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर हीटर और गीजर की बिक्री (Heater And Geyser Sale) में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
दूसरी तरफ से हीटर और गीजर (Heater And Geyser) के यूज से बिजली बिल की यूनिट (Bijli Bill Unit) भी काफी बढ़ जाती हैं, जिससे चार्ज भी बढ़कर आती हैं. मीटर में बढ़ती यूनिट को देख हर किसी का बजट बिगड़ जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जहां आप गीजर और हीटर (Heater And Geyser) चलाने के बाद भी बिजली बिल (Bijli Bill) कम ही आएगा. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. किन टिप्स को आजमाकर रीडिंग को कम कर सकते हैं. यह तरीका नीचे जा सकते हैं.
कैसे बिजली बिल होगा कम?
गीजर और हीटर (Geysel And Heater) का इस्तेमाल करके कैसे बिजली बिल की यूनिट (Bijli Bill Unit) को बढ़ने से रोक सकते हैं, जिसके कुछ टिप्स जानने बहुत ही जरूरी हैं. आप गीजर या हीटर (Heater And Geyser) की खरीदारी के प्लान में लगे हैं तो उनकी रेटिंग 5 स्टार रेटिंग वाली होनी चाहिए. जितनी ज्यादा रेटिंग होगी, उतना कम बिजली की खपत होगी. ऐसी स्थिति में बिजली बिल काफी कम आता है.
सोलर पैनल सूरज की धूप से बिजली पैदा करने का काम करता है. इसके अलावा आप घर की छत पर सोलर पैनल भी लगवा सकते हैं. ग्राहक गीज़र और ब्लोअर का इस्तेमाल बिना लाइट के भी कर सकते हैं. इससे बिजली बिल नहीं आएगा.
कम खपत वाला गीजर खरीदें
अधिकतर देखने को मिलता है कि गीजर का इस्तेमाल बिजली बिल (Bijli Bill) की खपत को बढ़ाने का काम करता है. ग्राहक एक स्मार्ट तरीके से इस समस्या का निस्तारण कर सकते हैं. एक हाई कैपेसिटी वाला गीजर खरीदकर बिजली बिल बचाने का काम कर सकते हैं. यह गीजर एक बार पानी गर्म करने के बाद इसे कई घंटों तक गर्म रखने का काम करता है.
इससे आपको गीजर चालू रखने की जरूरत होती है. इसके साथ ही ठंड में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंस गीजर पर आप थर्मोस्टेट लगवाना जरूरी समझें. पानी गर्म होते ही वो ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा. आपका गीजर अतिरिक्त नहीं चलेगा और बिजली बिल बचाने का काम हो जाएगा,