नई दिल्लीः आपने अधिकतर देखा होगा कि Maruti Alto गाड़ी को लोगों के बीच में खूब पसंद किया गया है. भारत के इतिहास में Maruti Alto वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाला रहा है. अब चर्चा है कि Maruti की तरफ से Alto की 10 पीढ़ी को लॉन्च करने का प्लान क रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है, जिस पर कंपनी की तरफ से तेजी से काम चल रहा है.

इस गाड़ी का वजन और लुक भी काफी शानदार रहने की संभावना है, जो लोगों का दिल जीतने का काम करेगी. 10 जनरेशन गाड़ी का वजह ही नहीं माइलेज भी यादगार रहने वाला है. हालांकि कंपनी गाड़ी की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. Maruti Alto से संबंधित जानकारी नीचे जुटा सकते हैं.

Maruti Alto की जनरेशन कैसी होगी?

देश में धमाका मचाने वाली Maruti Alto नए अवतार में साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके फीचर्स एकदम दमदार रहने वाला है, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किए जाने की संभावना है. इस वेरिएंट में 9वीं जनरेशन के मुकाबले काफी बड़े बदलाव होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं जनरेशन ऑल्टो का वजन करीब 100 किलोग्राम कम करने वाली है. अगर ऐसे हुआ तो फिर इसका माइलेज भी दमदार रहने वाला है.

Maruti Alto का कितना रह सकता माइलेज

10वीं पीढ़ी की ऑल्टो का माइलेज भी काफी दमदार रहने की संभावना है, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया जा सकता है. इस गाड़ी का माइलेज भी एकदम दमदार रहेगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Maruti Alto का माइलेज 30 किमी प्रति लीटर तक रह सकता है, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

कंपनी ने Alto वेरिएंट की शुरुआत साल 1979 में शुरू किया था, जिसे लोगों के बीच खूब सपोर्ट किया गया था. इसके बाद से हर जनरेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. Maruti Alto 8वीं जनरेशन में लॉन्च हुई तो इसका वजन 545 किलोग्राम था. यह 9वीं जनरेशन तक आते-आते 680 किलोग्राम हो गया है. इसके अलावा 7वीं जनरेशन का वजन सबसे ज्यादा 740 किलो ग्राम था.