लोग अपने घर के आसपास, बगीचे या गैलरी में ऐसे सजावट वाले फूलों को लगाते है, जिसमें से एक कॉमन पौधा होता है, जिसे हम सदाबहार के नाम से जानतें है। इस उगने के लिए ज्यादा कुछ खास मिट्टी की जरुरत नहीं होती है, बल्कि कहीं पर उग जाता है। सदाबहार का फूल कोई आम फूल नहीं होता है, क्योंकि इसके कई फायदे होतें है, जिसके बारे में अक्सर लोगों को जानकरी नहीं होती है। यह कई बीमारियों के जोखिम को कम करने और उनके इलाज में यूज किया जा सकता है।
दिखने में सदाबहार के फूल बड़ा अच्छा लगता है। लोगों के घरों में सदाबहार के फूल देखने को मिल जाते हैं। इसमें पाई जाने वाले कई औषधीय गुण होते है। जिसके चलते यह सेहत को भी कई लाभ प्रदान करता है। खास बात यह कि यह फूल डायबिटीज रोगियों के लिए भी लाभकारी होता है। बता दें कि सदाबहार के फूल सफेद, गुलाबी और पर्पल तीन रंगों का होता हैं। बता दें कि न्यूट्रिशनिस्ट लिजा सेठिया (Liza Sethia) ने सोशल मीडिया पर सदाबहार के ऐसे कई बड़े फायदों के बारे में जानकारी दी है। तो चलिए यहां पर आप को इनके बारे में बताते है।
बड़ा लाभकारी इस सदाबहार का फूल
सदाबहार का फूल बड़ा लाभकारी है, यदि कोई मधुमेय रोग से ग्रसित है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मुश्किल हो रही है। तो आप अपनी डाइट में सदाबहार के फूलों का सेवन कर सकते हैं। यह फूल नेचुरल एंटीडायबिटीज रेमिडी की तरह काम करता है। यह फूल इंसुलिन व GLUT गतिविधि को सपोर्ट करता है।
अगर कहीं पर घाव हो गया है, तो सदाबहार का फूल प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह घाव को तेजी से भरता है। बता दें कि इसमें पाए जानें वाले एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जो त्वचा को शांत करते हैं और स्किन हेल्थ को अच्छा रखते हैं।
आप को इसका फूल मामूली सा दिख रहा होगा, हालांकि इस फूल आपके दिल के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। स्टडी में बताया गया है कि इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करने मदद करता है। जिससे रक्त संचार को बेहतर बनाता है।