RCB New Captain 2025: इंडियन प्रीमिर लीग 2025 (Indian Premier League) की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की सेना भी तैयार कर ली है. अधिकतर टीमों को आगामी सीजन (IPL Season) के लिए अब अपने कप्तान का चुनाव करना होगा, जो किसी बड़ी चुनौती की तरह है. इसमें एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) भी है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)
टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल सकते हैं, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद अब बेदम होती दिकत रही हैं. आरसीबी के नए कप्तान (RCB New Captain) को लेकर भी एक नया नाम सामने आने लगा है. फैंस सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो आरसीबी की कप्तानी (Rcb Captain) कर सकता है.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में आरसीबी के कप्तान थे, जिन्हें इस बार रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद सी ही विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था.

आरसीबी इस युवा खिलाड़ी को बना सकती कप्तान

क्या आपको पता है कि आरसीबी (Rcb) ने महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ युवा जोश रजट पाटीदार (Rajat Patidar) को भी रिटेन किया था. रजट पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए पिछली पांच पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 78, 62, 68, 4 और 36 का स्कोर बनाया है.

रजत पाटीदार ने अपने दमदार खेल से आरसीबी में तीन नंबर की पोजिशन अपने नाम की है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे शानदार बल्लेबाज के अलावा कप्तान भी हैं. इस ट्रॉफी में उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित भी कर दिया है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी आईपीएल में अपना कप्तान बनाने पर विचार कर रही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है. अगर पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया गया तो फिर विराट कोहली फैंस के लिए झटका होगा.

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिदी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.