नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को रवाना हो चुकी है. पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जिसे लेकर सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम पर्थ में जमकर नेट प्रैक्टिस (net practice) कर रही है खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं.
अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा पहले मैच से बाहर रह सकते हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने बच्च को जन्म दिया है. रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ घर पर हैं. अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर रोहित शर्मा पहले मैच से नहीं जुड़े तो फिर कप्तानी कौन करेगा. पर्थ टेस्ट में किस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी, यह सब नीचे आराम से जान सकते हैं. इसके लिए आप नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
पर्थ मैच में कौन करेगा भारत की कप्तानी?
पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर होंगे, जिसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से दी गई है. वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच खेलते नजर आएंगे. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि पहले मैच में रोहित शर्मा का खेलना जरूरी है. लेकिन अब रोहित पहला मैच मिस करने वाले हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर सकते हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
हिटमैन ने BCCI ने दी बड़ी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को सूचित कर बड़ी जानकारी दी है. रोहित शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्हें अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है. रोहित शर्मा अब 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे.
टीम के चयनकर्ता की गैमौजूदगी में भारतीय ए टीम के दौरे पर गए देवदत्त पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए बोला गया है. देवदत्त पड्डिकल को पर्थ मैच में 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.