Vastu Tips For Money Plants: ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर के काफी सारे विशेष महत्वओं के बारे में उल्लेख किया गया है। वहीं, इसमें एक खास प्रकार के पौधे के बारे में भी बताया गया है, जिसे मनी प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। इसे घर के भीतर भी लगा सकते हैँ खास बात ये भी है।
मनी प्लांट को घर के भीतर लगाने से घर परिवार में चारों ओर सुख समृद्धि आती है। साथ ही माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा भी प्राप्त होती है। वहीं, मनी प्लांट को लेकर लोगों के मन में एक सबसे बड़ा प्रश्न ये भी उठता है कि क्या इससे धन कि प्राप्ति हो सकती है तो ये सही जी बिलकुल। अगर इसमें एक सफ़ेद चीज यानि कि दूध डाल दिया जाए तो इससे आपको धन कि प्राप्ति होगी।
जानिए कि मनी प्लांट में दूध डालने से क्या फायदा होता है:
मनी प्लांट में ये होते हैँ दूध डालने के फायदे:
ज्योतिषचार्यो के अनुसार यदि मानें तो मनी प्लांट में दूध डालना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी समेत कुबेर जी कि कृपा प्राप्त होती है। मनी प्लांट का ज़ब भी पौधा लगाएं तो थोड़ा सा दूध इसमें अवश्य डाल दें, ताकि धन कि कभी भी कमी न हो।
मनी प्लांट में दूध डालने से ग्रह शांति का भी लाभ प्राप्त होता है। ऐसे में यदि मनी प्लांट को यदि आप उचित स्थान में रखते हैँ तो कुंडली में किसी ग्रह के विपरीत दशा का असर भी कम किया जा सकता है।
कहा जाता है कि ऐसा करने से आय में भी वृद्धि होती है। व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिल जाती है, साथ ही जीवन में पॉजिटिविटी भी बरकरार रहती है। सभी सदस्य एक दूसरे के संग मिल जुल के रहते हैँ।
किस दिशा कि ओर मनी प्लांट में दूध डालना होता है शुभ
अगर धन कि प्राप्ति चाहते हैँ तो मनी प्लांट में शुक्रवार के दिन दूध डालना काफी ज्यादा शुभ होता है। दरअसल, शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का होता है। ऐसे मदिन अगर माँ लक्ष्मी जी को खुश करना चाहते हैँ तो इस दिन दूध डाल सकते हैँ। वहीं, अगर सेहत से जुड़ी दिक्क़तों को ठीक करना चाहते हैँ तो सोमवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ होता है।
वहीं, मनी प्लांट में कलावा बाँधने से जीवन के सभी हर असफल कार्य पूर्ण हो जाते हैँ। इसलिए इसमें सोमवार कि प्रातः काल को कलावा जरूर बांधे।