Money Vastu Tips: ज़ब तक जिंदगी है तब तक उतार – चढ़ाव लगा ही रहता है। लेकिन दिक्कत तो तब हो जाती है ज़ब व्यक्ति जीवन से हार जाता है और उसे निराशा के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। आर्थिक समस्या ऐसी होती है जो अगर व्यक्ति के ऊपर पड़ जाए तो व्यक्ति एक एक रुपये का मोहताज हो जाता है। आर्थिक तंगी के वैसे तो कई सारे कारण हो सकते हैँ, लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु दोष का लग जाना भी आर्थिक तंगी के एक तरह से बड़े कारणों में से एक है।
इसलिए अगर पैसों से जुड़ी समस्यायों को आप भी झेल रहे हैँ तो वास्तु से जुड़े इन उपायों को जरूर अपनाना चाहिए, ताकि आर्थिक तंगी के शिकार न हों।
धन में लाभ पाने के लिए और आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं इन उपायों को:
तिजोरी में रखें माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए और माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा प्राप्ति के लिए आप तिजोरी में लक्ष्मी जी कि मूर्ति या फोटो को रख सकती हैँ। ऐसा करने से देखते ही देखते आर्थिक तंगी व्यक्ति कि दूर हो जाएगी।
तिल से जुड़े ये उपाय आएंगे काम
आर्थिक तंगी और धन प्राप्ति के लिए काले तिल से जुड़े ये उपाय बहुत काम आएंगे। काले तिल को एक कटोरी में तिजोरी में रखने से आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।
लाल और पीला कपड़ा
तिजोरी के भीतर अगर एक लाल या पीले रंग के कपड़े को रखते हैँ तो भी बहुत ही ज्यादा शुभ फलों कि प्राप्ति होती है। मान्यता के मुताबिक ऐसा करने से लक्ष्मी माँ कि कृपा प्राप्त होती है।
चांदी या सोने के सिक्के
तिजोरी के भीतर चांदी या सोने के सिक्के को रखना भी बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी माना जाता है। माना जाता है कि तिजोरी के भीतर इन सिक्कों को रखने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।