नई दिल्लीः Hero Hf Deluxe की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है, लोग इसे माइलेज के लिए भी खरीदना पसंद करते हैं. आप इस बाइक के पुराने मॉडल को भी कम कीमत में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके पुराने वाले मॉडल को मात्र 23,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. Hero Hf Deluxe को बिक्री के लिए रखा गया है.

इस मॉडल की कंडीशन और लुक भी एकदम बढ़िया है. वैसे भी माइलेज भी एकदम शानदार है. लोग इसे बाइक को खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. ग्राहकों ने यह बाइक खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसकी वजह कि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. पहले आप खबर में इससे जुड़ी जरूरी बातें जान लें.

Hero Hf Deluxe यहां से कम कीमत में खरीदें

मार्केट में तहलका मचा रही Hero Hf Deluxe के सेकेंड डैंड मॉडल को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसे बिक्री के उद्देश्य से olx पर रखा गया है. यह बाइक अभी तक करीब सवा लाख किलोमीटर तक चल चुकी है. शोरूम से इस बाइक को साल 2013 में खरीदा गया था. अभी मॉडिफाई कराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.

देखने में नई जैसी दिखती है, जो दूसरे मालिक के पास है. यहां बाइक का प्राइस 23000 रुपये लिखा हुआ है. ऑनर से बात करने के बाद इसे कुछ कम भी कराया जा सकता है. ऑनर के अनुसार, बाइक अभी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर समय खराब ना करें.

शोरूम में Hero Hf Deluxe बाइक की कीमत

olx से तो Hero Hf Deluxe मात्र 23,000 रुपये में मिल रही है, लेकिन इसे शोरूम से खरीदने पर तीन गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. ग्राहक शोरूम से खरीदने पर इसे करीब 70 हजार रुपये तक खर्च करने पडे़ंगे. नए मॉडल पर कंपनी की तरफ से अभी किसी तरह की छूट भी नहीं दी जा रही है. ग्राहकों के पास Hero Hf Deluxe खरीदने का बढ़िया अवसर है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. नए मॉडल का माइलेज भी एकदम शानदार है.