नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा मार्केट (Sarrafa Bazaar) में इस सप्ताह सोना-चांदी के रेट (Gold-Silver Price) में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. इससे ग्राहकों के मन में खरीदारी को लेकर पेशोपेश की स्थिति बनी हुई है. दूसरी तरफ अब देशभर शादियों की बेला चल रही है, जिसकी वजह से सोना-चांदी (Gold-Silver) की बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
अगर आपके घर-परिवार में किसी शख्स की शादी होने वाली तो सोना-चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार की शाम सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों चेहरे पर काफी खुशी छाई रही. खरीदारी करने से पहले हम आपको सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (Gold Price) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
जल्द जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत
कारोबारी स्पताह के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली. गिरावट के बाद 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 76922 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड के प्राइस काफी गिर गए, जिसके बाद 76614 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.
916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस घटकर 57692 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट गोल्ड का रेट 44999 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है.
चांदी के रेट में भी गिरावट
सोने के साथ-साथ शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत गिरकर 89976 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है.
एक दिन पहले क्या रहे सोने के रेट?
मार्केट में सोने की कीमत शुक्रवार के मुताबिक गुरुवार को अधिक रही. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 78147 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. 23 कैरेट गोल्ड का रेट 77834 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा 22 कैरेट सोने के रेट 71583 रुपये पर बिकता दिखा. 18 कैरेट वाले सोने के रेट 58610 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए हैं. 14 कैरेट वाले सोने का प्राइस 45716 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था.