नई दिल्लीः पीएफ कर्मचारियों (epfo employee) के लिए यह बहुत ही राहत की खबर है. पीएफ कर्मचारियों को अब अपनी रकम निकालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब आराम से एटीएम (atm से जाकर भी अपनी रकम निकाल सकेंगे. ईपीएफओ (epfo) की तरफ से अब नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकते है.
पीएफ खाते (pf account) में जमा रकम एटीएम (atm) से निकालने के लिए आपको किसी बड़े प्रोसेस से नहीं जूझना पड़ेगा. हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार सभी को करना होगा, क्योंकि अब इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. प्रक्रिया शुरू होते ही पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए यह बड़े ऐलान के तौर पर माना जा रहा है. इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
जानिए कौन निकाल सकेगा पीएफ अकाउंट से पैसा?
जानकर खुशी होगी कि ईपीएफओ सदस्य और नॉमिनी एटीएम (atm) का इस्तेमाल कर सीधे आपने क्लेम का पैसा निकालने का काम कर सकते हैं. ईपीएफओ बैंक अकाउंट (epfo bank account) को ईपीएफ खातों (epf account) से जोड़ने की परमिशन देने का काम करता है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे एटीएम (atm) निकासी के लिए इस लिंकेज का उपयोग करेंगे या एक अलग तंत्र पेश करने का काम करेंगे.
इसके साथ ही सदस्य की मौत की स्थिति में लाभार्थी इस एटीएम निकासी सुविधा का इस्तेमाल करने के पात्र भी हो सकते हैं. वहीं, इसे आसान बनाने के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को मृतक सदस्य के ईपीएफ अकाउंट से जोड़ने का काम किया जा सकता है. अभी सभी को इस आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना है.
माना जा रहा है कि पीएफ अकाउंट (pf account) को कुल 50 पीसदी राशि निकालने की अनुमति मिलने वाली है. वहीं, मृतक सदस्य के नॉमिनी भी ATM से पैसा निकालने का काम कर सकते हैं. EDLI स्कीम के अंतर्गत मृतक सदस्यों के परिजनों को 7 लाख रुपये तक का बीमा भी आसानी से मिल जाएगा. यह बीमा राशि भी ATM से निकाली जा सकती है.
जानिए कैसे निकालें पैसा?
क्या आपको पता है कि ईपीएफओ (epfo) के नियम के अनुसार, बैंक खाता लिंक कराना बहुत ही जरूरी है. ईपीएफ अकाउंट (epf account) के साथ सब्सक्राइबर्स का बैंक खाता भी लिंक रहता है. यह स्पष्ट नहींहै कि प्रोविडेंट फंड में जमा पैसे निकालने के लिए बैंक का एटीएम या डेबिट कार्ड इस्तेमाल होगा या कोई अन्य कार्ड जारी होगा. वहीं, ईपीएफओ के इस नई पॉलिसी की घोषणा सरकार नए साल 2025 में कर सकती है. मई-जून 2025 में EPFO 3.0 को लागू करने का काम किया जा सकता है.