नई दिल्लीः महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand assembly elections) के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. थोड़ी देर बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में हिस्सा लेने वाली सभी पार्टियों के एंजेंट मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं. चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार, सभी काउंटिंग स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से चाक चौबंद इंतजाम किया किए गए हैं.
कुछ जगह तो पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरणों में चुनाव (Maharashtra and Jharkhand assembly elections) संपन्न कराया गया था. दूसरी तरफ से उत्तर प्रदेश सहित बाकी राज्यों में जो उपचुनाव कराया गया था, उनका रिजल्ट परिणाम भी आज ही आएगा. 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. लोगों को करीब 8.30 बजे से रुझान मिलने लगेंगे.
महाराष्ट्र में 288 सीटों का आएगा परिणाम
इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सबकी नजरें महाराष्ट्र पर टिकी हुई हैं. सभी 288 विधानसभा चुनाव के नतीजे आज ही आएंगे. यहां महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. वैसे चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने अधिकतर बीजेपी को ही बढ़त दिखाई है. महाविकास अघाड़ी की ओर से भी सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है. चुनाव प्रचार में में किसी भी राजनीतिक दल ने ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
झारखंड के नतीजों पर सबकी नजरें
महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड के चुनाव नतीजों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव नतीजे आज ही जारी किए जाएंगे जिसके लिए सभी पार्टियों के एजेंट मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं. राज्य में एक बार हेमंत सोरेन वापसी कर पाएंगे, या फिर एनडीए अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगा. बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त करने के लिए 41 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी. अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिखाया है.
यूपी की 9 सीटों पर आएगा परिणाम
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के साथ यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट परिणाम आएगा. इस चुनाव में काफी गहमागहमी देखने को मिली है. कई जगह से चौंकाने वाली तस्वीरें और विजुअल्स आएं. मीरापुर में एक महिला पर दारोगा के पिस्टल तानने का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है. उधर समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटों को जीतने का दावा कर रही है.