नई दिल्लीः हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में सुनीता बेबी(Sunita Baby) के चाहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना हो जाता है. उनकी लोकप्रियता भी किसी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की ही तरह लगातार बढ़ती जा रही है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल फिसल जाता है.

आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोगों की भीड़ बेकाबू होती जा रही है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो सच में आपा खो बैठेंगे. वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी (Sunita Baby) होश उड़ाने वाले ठुमके लगाती जा रही हैं, जहां उनकी चाहत में हर कोई दीवाना होता जा रहा है.

आपने उनके लटके झटके देख लिए तो सच में कोई खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है. मंच पर डांसर के पीछे खड़े लोग भी थिरकते दिख रहे हैं, जिनके कोई अभी तोड मिलता नहीं देखा रहा है.

सुनीता बेबी ने तोड़ डाल से सब रिकॉर्ड

सपना चौधरी को अपने ठुमकों से टक्कर देती दिख र ही सुनीता बेबी (Sunita Baby) के ऊपर जमकर लोग पैसों की बारिश भी कर रहे हैं. हटा सावन की घटा गाने पर रिकॉर्डतोड़ डांस हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को करीब 4 साल पहले अपलोड किया गया है.

वैसे भी लोग वीडियो के नीचे तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तो सुनीता बेबी की तुलना सपना चौधरी से करते दिख रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता बेबी के यूट्यूब वीडियो इससे पहले भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम कर चुके हैं, जहां फैंस का जमकर सपोर्ट मिलता रहा है.