नई दिल्लीः अगर आपका बच्चा चोरी-छिपे Smartphone का ज्यादा यूज कर रहा है तो चिंता ना करें. अब Smartphone में स्क्रीम टाइम सेट करके बच्चे द्वारा किए गए उपयोग पर काबू पा सकते हैं. अब नई तकनीकी से आप Smartphone की स्क्रीन पर टाइम इस्तेमाल करने का टाइम निर्धारित कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
क्या आपको पता है कि Smartphone में पैरेंटल कंट्रोल्स एक्टिव करें ताकि बच्चे केवल उनकी उम्र के अनुसार, ही सामग्री देखने को काम कर सकते हैं. इससे आपका बच्चा गलत सामग्री Smartphone में नहीं चला सकेगा. इसके अलावा कुछ ऐप्स को लॉक भी कर सकते हैं जो उपयुक्त नहीं है. जिनका ज्यादा ज्यादा उपयोग सही नहीं है.
यूट्यूब पर करें यह काम
आपको लगता कि Smartphone में यूट्यूब पर बच्चा कुछ गलत देख वीडियो देख रहा है तो इस पर भी पाबंदी लगा सकते हैं. यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किड्स मोड ऑन करना होगा, ताकि बच्चे केवल किड-फ्रेंडली वीडियो हो देख सकेंगे. इसके अलावा रात में Smartphone चलाते हुए आंखों पर जोर ना पड़े, इसके लिए नाइट मोड या डार्क मोड ऑन कर सकते हैं.
इससे बच्चों की आंखों सुरक्षित रहने वाली हैं. Smartphone से जानकारी ऑनलाइन ना हो इसके लिए लोकेशन ट्रैकिंग बंद रखना होगा, यह कदम भी बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है.
अनाश्वयक नोटिफिकेशन करें बंद
Smartphone में लगातार अनावश्यक नोटिफिकेशन से बच्चों का ध्यान भटकता है तो चिंता ना करें. ऐसे गैरजरूरी नोटिफिकेशन बंद कर ताकि बच्चे अन्य किसी गतिविधियों पर ध्यान ना दे सकें. स्क्रीन देखने से बच्चों की आंखों में होने को रोकने के लिए ब्लू लाइट फिल्टर ऑन करना होगा.
इसके सात ही केवल वही ऐप्स डाउनलोड होने दें. जिन्हें आपने स्वीकृत किया है. इससे बच्चे असुरक्षित या अनुचित ऐप्स डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. बच्चा स्मार्टफोन ज्यादा नहीं चला सके, इसके लिए डेटा लिमिट से कर सकते हैं. इसके अलावा स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण हो.
Smartphone का ज्यादा यूज हानिकारक
कुछ जानकारों की मानें तो Smartphone का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना बच्चे, युवा और बुजुर्गों के लिए बहुत हानिकारक होता है. अंधेरे में तेज स्क्रीन से फोन चलाने पर आपकी आंखों में बड़ी समस्या हो सकती है.