नई दिल्लीः बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) BSNL यूजर्स के लिए कई बेहतरीन प्रीपेड प्लान (prepaid plan) चला रही हैं. प्लान्स ऐसे जिनका यूजर्स को खूब फायदा मिल रहा है. BSNL की तरफ से एक ऐसा प्लान चलाया जा रहा है, जिसमें ढेर सारा डेटा मिल रहा है. इस प्लान का यूज आप डेटा लिमिट (data limit) खत्म होने पर कर सकते हैं.

कई बार इंटरनेट वर्किंग करते हुए हमारा डेटा खत्म हो जाता है तो ऐसी स्थिति में यह किसी वरदान की तरह काम करता है. BSNL के दमदार प्लान की कीमत कुल 16 रुपये निर्धारित की गई है. आपने प्रीपेड प्लान (prepaid plan) कराया तो फिर एक दिन मौज ले सकते हैं. प्लान की खासियत नीचे जान लें, जिससे यूजर्स का सारा असमंजस ही खत्म हो जाएगा.

16 रुपये का प्लान मचा रहा गदर

क्या आपको पता है कि 16 रुपये वाला BSNL का प्रीपेड प्लान (prepaid plan) यूजर्स का दिल जीत रहा है. इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को 2GB डेटा दिया जा रहा है. यह डेटा केवल 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा. यूजर्स इस प्लान को इमरजेंसी में कराते हैं. जब किसी ऑफिस वर्क करते समय हमारे बड़े प्लान की डेटा लिमिट (data limit) खत्म हो जाती है. इसके बाद 16 रुपये वाले छोटू प्लान का रिचार्ज कराकर बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

58 रुपये वाला प्लान भी बना पसंद

BSNL का 58 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) का रिचार्ज कराकर बंपर फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को एक सप्ताह यानी 7 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. सबसे खास बात कि इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) को कराकर रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है.

इस हिसाब से 58 रुपये में यूजर्स को 14 जीबी डेटा मिल जाएगा. सबसे खास बात की प्लान में प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट चलता रहेगा रहेगा. इस हिसाब से एक दिन खर्च निकला तो करीब 8 रुपये से ज्यादा आएगा.

जियो-एयरटेल पर भारी पड़ रहे BSNL प्लान

BSNL प्लान जियो-एयरटेल पर काफी भारी पड़ रहे हैं. इन प्लान्स को कराकर यूजर्स फायदा प्राप्त कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ही जियो-एयरटेल और वीआई ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए थे, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था. ग्रामीण शहरों में BSNL की 4जी सर्विस नहीं होने के चलते ग्राहकों में कुछ निराशा जरूर रहती है. अगर इस सर्विस को लॉन्च किया गया तो फिर बड़े स्तर पर फायदा मिल सकता है.