Maruti Suzuki Alto 800 इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार है। इंडिया के हर कोने में आपको यह कार जरूर देखने को मिलती है। इसे हर भारतीय पसदं करते है। तो अगर आप भी सस्ते में, कार खरीदने की सोच रहे है, तो अब आप इसे बाइक की कीमत में खरीद सकते है।
छूट का धमाका! 23,500 हजार में धांसू माइलेज वाली स्कूटर घर लाएं
जी हाँ आपने सही सुना! यह कार सेकडं हैंड मॉडल में बेचा जा रहा है। तो अगर आपके पास बजट कम है, तो इसे आप आज ही खरीद सकते है, आइये आपको पूरी डिटेल्स बताते है।
Maruti Suzuki Alto 800 को सस्ते में खरीदें
अगर आपके पास नई कार खरीदने की बजट नहीं है, तो आप इसे सिर्फ1.74 Lakh में खरीद सकते है। जी हाँ आपने सही सुना! इस कार को Carwale वेबसाइट में सेकंड हैंड मॉडल में बेचा जा रहा है। जो की 2013 की मॉडल है और अभी तक यह कार 22,100 km तक चली है। कार की कंडीशन भी सही है। अगर बाइक की कीमत में इसे घर लेकर आना चाहते है, तो आज ही Carwale वेबसाइट में जाके ले सकते है।
धांसू ऑफर! सिर्फ 22 हजार में जबरदस्त स्कूटर! Hero Maestro, जानें पूरी डिटेल्स
Maruti Suzuki Alto 800 की माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको आसानी से 20 kmpl तक माइलेज देखने को मिलती है। वही इंजन देखा जाये तो इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 47.3 बीएचपी की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मतलब है कि यह कार रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट है।
Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत शोरूम में
अगर आप नई कार लेना चाहते है, तो इसे आप शोरूम में ₹3.55 लाख के आस पास में ले सकते है। लेकिन अगर आपके पास बजट कम है, तो इसे आप carwale वेबसाइट में जाके ले सकते है। जो की कम कीमत में मिल जाएगा और आपका पैसे भी बच जायेगा।