नई दिल्लीः महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra And Jharkhan Assembly Elections) के रुझान अभी भी जारी हैं. दोपहर 1 बजे तक के रुझानों की बात करें तो महायुति की प्रचंड जीत दिख रही है, जो 221 सीटों पर आगे चल रही है. एमवीए 55 सीटों पर लीड बनाए हुए है. झारखंड की बात करें तो इंडिया गठबंधन सरकार बनती दिख रही है. राज्य की कुल 81 सीटों में इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

एनडीए 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. सपा ने सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज करते हुए एक पर लीड बनाए हुए है. महाराष्ट्र में एनडीए का शानदार प्रदर्शन होने के चलते पीएम नरेंद्र मोदी शाम में पार्टी कार्यालय पहुंचकर मतदाताओं को जनतार को धन्यवाद दे सकते हैं.

महाराष्ट्र में बुरी तरह पिछड़ा इंडिया गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में इंडिया गठबंधन को अप्रत्याशित झटका लगता दिख रहा है. कांग्रेस, शरद गुट एनसीपी और उद्धव ठाकुर गुट शिवसेना बुरी तरह से पिछड़ती दिख रही है. शिवेसना (यूबीटी) 19 सीट पर आगे चल रही है. एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. महा विकास अघाड़ी के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह माना जा रहा है. हालांकि, छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महायुति को बड़ा झटका दिया था.

महायुति में बीजेपी ने कर दिया कमाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति 221 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी 125 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे) 55 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी (अजीत पवार) 38 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी भी 2 सीटों पर आगे चल रही है. उधर, झारखंड ने इंडिया गठबंधन के इरादों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह सभी रुझान हैं, आखिरी नतीजे भी आने अब जल्द ही शुरू हो जाएंगे.