Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी बातें बताई गई हैँ जिन्हें अपनाकर आप नेगेटिविटी और जीवन में आने वाली समस्यायों को दूर कर सकते हैँ। वास्तु शास्त्र में वहीं जीवन शैली को कैसे ठीक रखें इस बारे में भी बताया गया है। वहीं, अगर वास्तु दोष लग भी जाता है तो इसे दूर करने के कई सारे नियम और कानूनों के बारे में भी बताया गया है। जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि काले टीके के इस्तेमाल से आप वास्तु दोष को जड़ से खत्म कर सकते हैँ। वैसे तो काला टीका छोटे छोटे बच्चों को नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है। पर आज हम आपको काले टीके लगा के कैसे अपने घर को सुरक्षित रखें ये भी बतायेंगे।
दिशाओं का होता है मुख्य महत्व
वास्तु शास्त्र के बारे में यदि आप जानते हैँ तो आपको पता होगा कि दिशाओं का खास रूप से विशेष महत्व दे रखा गया है। इन दिशाओं में सबसे शुभ कोना उत्तर पूर्व दिशा को माना जाता है। इसलिए घर में मंदिर भी इसी दिशा कि ओर ही बनवाया जाता है। घर का ये स्थान जितना खुला रहेगा उतनी जीवन में तरककी हासिल होगी।
घर के इस कोने में लगाएं काला टीका
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर का दक्षिण – पश्चिम कोना दरअसल पृथ्वी तत्व से जुड़ा हुआ होता है। इसलिए ज़ब आप इस ओर काला टीका लगाते हैँ तो आपको एक से बढ़ कर एक बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैँ। यदि घर में किसी भी तरह कि समस्या रहती है तो इस ओर काला टीका लगा सकते हैँ। इस ओर काला टीका लगाने से कलेश, लड़ाई – झगड़े जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही समृद्धि और स्थिरता आएगी।
काला टीका लगाने का ये होता है महत्व
काला टीका लगाने से घर में नेगेटिविटी जड़ से खत्म हो जाएगी। वहीं, पॉजिटिव ऊर्जा का संचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। काले टीके को लगाने से हर तरह कि अशुभता भी दूर हो जाएगी। आप काला टीका घर के रसोई और बेड रूम में लगा सकते हैँ। काला टीका लगाने से बुरी नजर के साथ वास्तु दोष से भी मुक्ति हासिल होगी।