Lal Kitab Upay: यदि आप वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के बारे में जानते हैँ तो इसमें लाल किताब के बारे में भी जिक्र किया गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति लाल किताब में बताए गए उपायों के बारे में जान लेता है उसे जीवन में शुभ और अच्छे परिणाम मिलना शुरू हो जाते हैँ। वहीं, खास बात तो ये भी है कि इस पुस्तक कि मदद से सभी तरह कि आर्थिक समस्याओं कि मदद से निजात पा सकते हैँ।

जीवन में खत्म हो जाएंगी सारी समस्याएं

लाल किताब में बताए गए उपायों के मुताबिक यदि मानें तो एक ताम्बे के लोटे में ज़ल लें और उसमें थोड़े से चंदन को मिला लें। इस ताम्बे के लोटे को अपने सिरहाने के समीप ही रखना है। अब जैसे ही सुबह उठें इस पानी को तुलसी जी में डाल दें। इससे जीवन में आने वाली सभी तरह कि समस्याएं लगभग समाप्त हो जाएंगी।

रोजाना करें ये काम

रोजाना आपको कौवे, पक्षियों, चीटियों, गाय और मछलियों के लिए भोजन कि व्यवस्था जरूर करनी चाहिए। मान्यता है कि इस प्रकार के कार्य करने से सभी तरह कि पैसों से जुड़ी समस्या लगभग दूर हो जाएगी। खास बात ये है कि पितृ दोष से भी छुटकारा मिल जाएगा। वहीं, जानवरों को दाना डालने कि शुभ दिशा उत्तर पूर्व है, तो इस दिशा का भी खास ख्याल रखें।

धन समृद्धि के लिए करें ये कार्य

यदि लाल किताब के मुताबिक मानें तो पूजा घर में श्री यँत्र को रखने से सुख समृद्धि जीवन में बढ़ती चली जाती है। ऐसे में आय दिन इसकी पूजा करना बहुत ही ज्यादा शुभ और फलदायी साबित होता है। वहीं, धन के साथ लाल किताब को भी लपेटकर रखने से माँ लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

कुबेर जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैँ तो भी लाल किताब में उपाय बताए गए हैँ। कुबेर जी कि पूजा शुभ सूर्योदय के समय रोज करने से उनका आशीर्वाद मिलता है। साथ ही पैसों से जुड़ी हर प्रकार कि आर्थिक समस्यायों से भी छुटकारा मिलता है।