नई दिल्लीः उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान (Temperature) में गिरावट के चलते सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी और बिहार के तमाम हिस्सों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा का आलम यह है कि द्रश्यता भी काफी कम रह गई है.

घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. दक्षिणी भारत के कई इलाकों में बारिश (Rain) का सिलसिल देखने को मिल रहा है. देर रात भी तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में बारिश होने से मौसम (weather) सुहावना हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने घने के कोहरे व देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश (Rain) का अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली में सर्दी की एंट्री

राजधानी दिल्ली में सर्दी की एंट्री पूरी तरह से हो चुकी है. बुधवार रात में ही दिल्ली व आसपास के इलाके कोहरे से पट गए. इतना ही नहीं सड़कों पर घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी भी घटकर बिल्कुल जीरो हो गई. राजधानी में लगातार हवा भी जहरीली होती दिख रही है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया.

शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो
गुरुवार को भी देश के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा (fog) छाया रहने की संभावना है. इसके साथ ही ठंड के आगमन से पहले देश के कई हिस्सों में कोहरे (fog) ने दस्तक दे दी है.

कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट

आईएमडी की मानें तो 10 राज्यों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट (fog alert) जारी कर दी है. इतना ही नहीं घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी की चेतावनी जारी कर दी है. वीरवार को पंजाब में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमालयी मैदान, सिक्किम और बिहार में भी घना कोहरा का अलर्ट जारी कर दिया है.

इसके अलावा झारखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान पंजाब और हरियाणा व दिल्ली में कोहरे के लिए येलो अर्लट जारी कर चेतावनी दी है. वहीं, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना जताई है.

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, आगामी 4 घंटे दक्षिण भारत में भारी बारिश (heavy rain) का भी अलर्ट जारी कर दिया है. दक्षिणी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के पास क्षोभ मंडल में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक दक्षिण कर्नाटक और केरल में तेज बारिश होने (heavy rain) की संभावना जताई है. तामिलनाडु में 140 मिमी तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.