PPF Rule Change: देश में कई सारी स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी काई स्मॉल सेविंग स्कीम संचालित की जा रही हैं। आपको बता दें अगर आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल पीपीएफ स्कीम में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिनको 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा।

आपको बता दें फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत पीपीएफ के नए नियमों के बारे में बताया जाएगा। वहीं इस गाइडलाइन में एसएसवाई, एनएससी स्कीम के बारे भी में जिक्र किया गया है। यानि कि एसएसवाई और एनएससी जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। चलिए इन नियमों के बारे में डिटेल से जानते हैं।

पीपीएफ के पहले नियम के तौर पर बदलाव

पहले नियम के तौर पर अगर आप नाबालिग के नाम खाता ओपन किया है तो उसके खाते पर पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता यानि कि पीओएसए ब्याज का पेमेंट नहीं किया जाएगा। इसका सीधा सा अर्थ है कि अगर नाबालिग की आयु 18 साल नहीं होती है। तब तक पीपीएफ ब्याज दर का पेमेंट किया नहीं किया जाएगा। मैच्योरिटी पीरियड की कैलकुलेशन उस तारीख से की जाएगा जिस दिन नाबालिग शख्स बालिग नहीं हो जाता है। इसका अर्थ है कि जिस तारीख से शख्स

दूसरे नियम के तौर पर बदलाव

दूसरे नियम के तौर पर ये बदलाव किया गया है कि अगर एक से ज्यादा खाते हैं तो पहले खाते पर स्कीम के मुताबिक ब्याज का पेमेंट किया जाएगा। शर्त ये है कि जमा की गई रकम मैक्जिमम रकम से ज्यादा न हो। दूसरे खाते की रकम को प्राइमरी खाते में डाल दिया जाएगा। शर्त ये हैकि पहले वाले खाते में सालाना निवेश लिमिट के अंदर हो। विलय होने के बाद पहले खाते पर ब्याज प्राप्त होता रहेगा।

अगर आप पहले और दूसरे खाते के अलावा कोई तीसरा खाता ओपन कराते हैं तो आपको जीरो फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसका सीधा सा अर्थ ये है कि आप चाहें जितने खाते ओपन कर लें लेकिन ब्याज सिर्फ एक ही खाते में दी जाएगी।

तीसरे नियम के तौर पर बदलाव

तीसरे नियम के तौर पर ये बदलाव किया गया है कि अगर 1968 के तहत ओपन किए गए एनआरआई खाते पर जहां पर फॉर्म एच में खाताधारक की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसका अर्थ है कि खाताधारक खाता ओपन कराने की स्थिति में एनआरआई बन गया है तो 30 सितंबर 2024 तक पीओएसए दर पर ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके बाद इन सभी खातों पर 1 अक्टूबर से जीरो दी दर पर ब्याज दिया जाएगा।

Latest News