Triumph मोटरसाइकिल्स ने अपने पॉपुलर Speed Twin लाइनअप में दो नए मॉडलों को शामिल करते हुए एक बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है की Speed Twin 1200 को नए अपडेट्स के साथ पेश किया है और साथ ही ऑल-न्यू Speed Twin 1200 RS को भी लॉन्च किया है। इन दोनों मॉडलों में पिछले वेरिएंट के मुकाबले कई हार्डवेयर अपग्रेड और फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये मोटरसाइकिल्स दिसंबर 2024 से दुनिया भर के शोरूम्स में उपलब्ध होंगी।

इन दोनों मोटरसाइकिल्स को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन फिलहाल इनकी कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है। पिछला Speed Twin 1200 मॉडल ₹11.89 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध था, और नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत और बढ़ने की संभावना है। तो आइये जानते है इस दोनों बाइक्स के बारे में पूरी जानकारी।

2025 Triumph Speed Twin 1200

नई Triumph Speed Twin 1200 को डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में कई बड़े अपडेट्स दिए गए हैं। इसके चेसिस में यूएसडी मारजोकची फोर्क्स जोड़े गए हैं, जो 120 mm व्हील ट्रैवल के साथ आते हैं, जबकि पीछे की ओर ट्विन मारजोकची RSUs दिए गए हैं जो 116 mm ट्रैवल प्रदान करते हैं।

Read more – Honda City 2024: 20 किलोमीटर के माइलेज के साथ धूम मचा रही है होंडा की यह गाड़ी

Read more – Mahindra Bolero: जल्द ही लॉन्च होने वाला है Bolero का नया एडिशन Nexon से होगा मुकाबला

इसके अलावा इसका 1200 cc का लिक्विड-कूल्ड 8-वॉल्व इंजन अब 5 bhp ज्यादा पावर देता है, जिससे कुल 103.5 bhp की पावर 7,750 rpm पर मिलती है और 112 Nm का टॉर्क 4,250 rpm पर आता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टी-प्लेट स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।

2025 Triumph Speed Twin 1200 के फीचर्स

नई Triumph Speed Twin 1200 में कई फीचर अपग्रेड्स भी किए गए हैं। इसमें ऑप्टिमाइज्ड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, बाइक में रोड और रेन नाम के दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जो राइडर की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। बाइक में एक बड़ा LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है जिसे My Triumph Module के साथ जोड़ा जा सकता है जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

Triumph Speed Twin 1200 RS

नया Triumph Speed Twin 1200 RS पुराने मॉडल की तरह ही 1200 cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है जिससे परफॉर्मेंस आंकड़े समान ही रहते हैं। लेकिन RS मॉडल में और भी ज्यादा स्पोर्टी सस्पेंशन और एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स आगे की तरफ और ट्विन ओहलिन्स पिग्गी-बैक RSUs पीछे की तरफ दिए गए हैं, जिन्हें प्री-लोड, कंप्रेशन और रिबाउंड के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।

Read more – Bajaj platina 125: 125 सीसी सेगमेंट की सबसे बेस्ट बाइक है बजाज की यह बाइक

Read more – मार्केट में मचाने धूम फिरसे आ रही है Mahindra की नई कार, जानिए क्या लाएगी अब नया

Triumph Speed Twin 1200 RS के टेक्नोलॉजी

Triumph Speed Twin 1200 RS अपनी श्रेणी की पहली बोंनविले ट्विन बाइक है जिसे Triumph Shift Assist फीचर दिया गया है, जिससे क्लचलेस गियर शिफ्टिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में ‘स्पोर्ट’ नाम का एक नया राइडिंग मोड जोड़ा गया है जो थ्रॉटल रिस्पांस को और तेज कर देता है और कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के एक्टीवेशन पॉइंट्स को बढ़ाता है जिससे और भी एडवांस परफॉर्मेंस मिलती है।

Latest News