Mughal Haram story :मुग़लों ने भारत पर लंबे समय तक शासन किया । यही वजह है कि इतिहास के पन्नों में उनकी निशानी अभी तक कायम है । लेकिन मुग़ल बादशाह जितने नामी थे, उतने ही ज्यादा बदनाम भी थे, उनकी कई आदतों की वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है । 

खासकर अगर मुग़लों के महल की बात होती है तो उनके महल के हरम (Mughal Haram) की बात जरूर होती है । मुग़ल हरम वो जगह होती थी, जहां पर रानियाँ और उनकी दासियाँ रहा करती थी । ऐसा माना जाता है कि एक हरम में पाँच हजार से भी अधिक औरते एक साथ इन हरम में रहती थी । खासकर अकबर के समय में मुग़ल हरम की कहानी को आज भी याद किया जाता है । 

मुग़ल बादशाह इन औरतों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते थे । वहाँ पर जाकर वो अपने गुप्त लम्हे बिताया करते थे। इन हरम में बादशाह को छोड़कर बाकी किसी भी मर्द का प्रवेश वर्जित होता  था । रात रात भर यहाँ पर महफ़िल सजती थी और औरतें बादशाह की खिदमत में लगी रहती थी । 

अक्सर इन औरतों को रात रात भर नचाया जाता था और इस वजह से वो थक कर चूर हो जाती थी । अक्सर हरम की ये औरतें किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित रहती थी और उसके बाद भी उन्हें छोड़ा नहीं जाता था । इस वजह से अक्सर वो रात रात भर दर्द से और बीमारी की वजह से चीखती रहती थी । 

यूं  तो मुग़ल शासको ने कई अच्छे काम भी किया । खासकर मुगलों के समय में भारत की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी और इसके अलावा उनके समय में व्यापर भी खूब फल फूल रहा था। लेकिन उनके समय में औरतों की स्थिति बहुत बुरी थी । इस बात का जिक्र और पुष्टि कई इतिहास लेखकों ने अपनी किताबों में किया है । 

 

Latest News