मुग़ल साम्राज्य भारत में कई सदी तक कायम रहा । उस समय में भारत ने अपने गौरव से भरे क्षण भी देखे । ऐसे कई मुग़ल शासक देश में हुए जिन्होंने अपनी नीति से देश का विकास किया । इसके अलावा उनके बनाए गए कुछ अद्भुत महल आज भी भारत में देखे जा सकते हैं। 

लेकिन क्या आप उनके काले कारनामे के बारे में जानते हैं । आज हम आपको मुग़ल बादशाहों और मुग़ल साम्राज्य से जुड़ी ऐसी पाँच कारनामें बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे । 

1 मुग़ल शासक सत्ता के भूखे होते थे और सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे । ऐसे में वो अपने परिवार के सदस्यों को भी कैद करने और जरूरत पड़ने पर उन्हें मार डालने  से बाज नहीं आते थे । औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहाँ को मरते दम तक कैद में रखा था । 

2 मुग़लों के बारे में एक बात और प्रचलित है कि मुग़ल नशा बहुत ज्यादा करते थे। कई मुग़ल बादशाह अफीम और शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहते थे 

3 अय्याशी के कारण भी मुग़ल जाने जाते थे। मुग़ल बादशाह शाह रंगीला तो इतना बड़ा अय्याश था कि वो दरवार में लड़कियों के कपड़े पहन कर आ जाता था । 

4 हरम में मुग़ल हजारों स्त्रियों को रखते थे । ये सब बादशाह की खिदमत के लिए होते थे । और रात के समय में यही औरते बादशाह का मनोरंजन किया करते थे 

5 गद्दारी में भी मुग़ल बहुत आगे थे । ऐसी कई कहानियाँ आपको पढ़ने को मिल जाएगी जहां पर ये पता चलता है कि मुग़ल शासकों ने देश के लोगों के साथ गद्दारी किया । 

Latest News