Motorola Moto G35 5G: Motorola जल्द ही अपनी G सीरीज का नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस शानदार स्मार्टफोन का नाम Motorola Moto G35 5G होने वाला है। यह स्मार्टफोन Moto G34 5G का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन कई सारे सर्टिफिकेशन साइट्स और बेंचमार्क प्लेटफॉर्म्स पर इसकी अवेलीब्लिटी से इसके लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है। तो, चलिए इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Moto G35 5G की लिस्टिंग और सर्टिफिकेशन डिटेल्स

बात की जाए इस शानदार स्मार्टफोन के लिस्टिंग और सर्टिफिकेशन डिटेल्स के बारे में तो Motorola G35 5G के कई वेरिएंट्स को डिफरेंट सर्टिफिकेशन साइट्स पर मॉडल नंबर XT2433-1, XT2433-2, XT2433-3, XT2433-4 और XT2433-5 के साथ देखा गया है। यह स्मार्टफोन 5G सेलुलर कनेक्टिविटी और NFC सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

Read More: Vivo का अपकमिंग 5G फ़ोन जल्द होगा 50MP के कैमरे के साथ लांच, जान ले लांच से पहले फीचर्स

Read More: टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का टूटा दिल, वापसी को लेकर कही ऐसी बात कि छलक आएंगे आंसू

Moto G35 5G की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

अब बात करते हैं Moto G35 5G की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में तो Moto G35 5G UL Demko लिस्टिंग से ऐसा पता चला है कि इसमें 4,850mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, TUV सर्टिफिकेशन से यह जानकारी मिली है कि इस फोन में 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है।

Moto G35 5G की गीकबेंच लिस्टिंग और परफॉरमेंस

Moto G35 5G को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है, जहां इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 743 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,363 अंक स्कोर किए हैं। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि इसमें 8GB रैम और UniSoC T760 चिपसेट हो सकता है, जिसमें माली G57 GPU का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड हो सकता है।

Moto G34 5G का डिस्प्ले और प्रोसेसर

अगर हम Moto G34 5G के डिस्प्ले और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, और ये डिस्प्ले 120 हर्ज़ के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। वही प्रोसेसर की बात की जाए तो Moto G34 5G में Qualcomm Snapdragon 695 का पावरफुल प्रोसेसर भी मिलता है, उम्मीद ऐसी है के Moto G35 5G में यही पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More: Vivo V40 Pro की इंडिया में हो चुकी है सेल स्टार्ट, 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले और किलर डिज़ाइन से है लैस

Read More: हार्ट अटैक को दूर करने से लेकर कैंसर तक की बीमारी से करता है बचाव, रोजाना करें सेवन!

Moto G34 5G का कैमरा और अदर स्पेसिफकेशन

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Latest News