Moto G75: Motorola अब ऐसा ब्रांड बन चुका है जो लोगों के दिलों पे राज करती है। लोग Motorola को अपने दिल से पसंद करेने लगे है। कंपनी भी अपने तरफ से 100% देने में जुट चुकी है उन्हें पता है इंडियन मार्किट में लोगो को क्या पसंद है। इसलिए कंपनी अपने G सीरीज में एक नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto G75 हो सकता है। लॉन्च से पहले, इस फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, तो बिना टाइम वस्त किये हुए चलिए जानते है इस शानदार स्मार्टफोन के लीक के बारे में वो भी पुरे डिटेल्स के साथ।

Moto G75 की डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते है इस शानदार स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में तो, इस शानदार स्मार्टफोन में आपको के फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 6.8 इंच का सुपर-ब्राइट फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आएगा। डिस्प्ले में डॉल्बी ऐटमॉस का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आपको वीडियोस और ऑडिओस का काफी शानदार एक्सप्रिएंस मिलागा।

Read More: कभी सपने में भी विराट को छू नहीं सकेंगे रोहित शर्मा, सिर्फ नाम के सेल्फलेस बन कर जाएंगे हिटमैन

Read More: नौकरी छोड़कर शुरु करें ये खेती, लागत से 4 गुना होगा मुनाफा, जानें पूरी डिटेल

Moto G75 की कैमरा

फोटोग्राफी लवर्स का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन Moto G75 में 50MP का Sony LYT600 मेन सेंसर के साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी होगा। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आ सकती है। जिसके कारन आप काफी शानदार शानदार फोटोज ले सकते है, और OIS फीचर के कारन आपकी फोटोज काफी स्टेबल भी रहेगी।

Moto G75 की प्रोसेसर

अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इस शानदार स्मार्ट में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस प्रोसेसर के मॉडल का खुलासा नहीं हुआ है। प्रोसेसर क कारन आप तगड़ी गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।

Read More: LIC की गजब पॉलिसी, एक बार लगाएं पैसा, पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन, जानें कैसे

Read More: PAN कार्ड धारक जानें ये जरुरी अपडेट, वरना बाद में होगा पछतावा, पढ़े डिटेल

Moto G75 की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Moto G75 का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Motorola के बाकि डिवाइसेज़ की तरह ही है। लेकिन इस स्मार्टफोन के एज फ्लैट और बेजल्स पतले हैं, जिससे यह काफी प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। फोन में IP68 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से बचती है, साथ ही इसकी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी इसे ज्यादा ताकतवर बनाती है। Moto G75 को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है, और इसके रियर पैनल पर लेदर फिनिशिंग हो सकती है, जो इसे एक यूनिक और क्लासी लुक देती है।

Latest News