Monsoon Update: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण राज्यों तक इन दिनों मानसूनी बरसात कहीं राहत तो कहीं आफत बनी हुई है. कई इलाकों में नदियों को जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे हर कोई काफी परेशान है. बारिश से आलम यह है कि सड़कों पर जलजमाव होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हर कोई परेशान है.

भारत की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बारिश ने कई स्थानों पर बड़ी आफत पैदा कर दी है, जिससे हर कोई हैरान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. बारिश का आलम यह है कि अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.

Read More: अरे वाह ! दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स वाली बाइक Bajaj Avenger सिर्फ 39,500 में, आज ही खरीदें हात से जाने ना दें

Read More: फिर सस्ता हुआ Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत बिल्कुल हैं परफेक्ट

बारिश के चलते चारधाम यात्रा बाधित

उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने रोजमर्रा का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. कई जगह पहाड़ खिसकने से कुछ मार्ग बंद हैं, जिससे चारधाम यात्रा भी बाधित चल रही है. राज्य के चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग सुबह कुछ घंटे बाधित रहा, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पिथौरागढ़ के बिंदी गांव में सोमवार रात बारिश के चलते भारी भूस्खलन देखने को मिला था. गांव के बीचों-बीच पहाड़ी गिरने से 10 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए.

आज यहां लोगों जमकर बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आगामी 24 गंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में झमाझम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट जार कर दिया है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

15 अगस्त को इन राज्यों में होगी तेज बारिश

Read More: अरे वाह ! दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स वाली बाइक Bajaj Avenger सिर्फ 39,500 में, आज ही खरीदें हात से जाने ना दें

Read More: अभी खरीदें जबरदस्त कंडीशन वाली स्कूटर Honda Activa 5G सिर्फ 24 हजार में, जानें कैसे ?

आईएमडी के अनुसार, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी तबाही मचाने वाली बारिश की संभावना जताई है. त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में झमाझम बारिश होने की संभावना बनीह हुई है.

Latest News