Monsoon Update: भारत के अधिकतर इलाकों में इन दिनों मामसूनी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते उत्तर भारत की बड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. कई गांव बाढ़ की चपेट में आने जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पानी की धार से कई मार्ग भी कट गए, जिससे वाहनों का निकलना भी दुश्वार हो गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा, जिससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही. राहत की बात यह है कि कुछ दिन बाद मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

पूर्वोत्तर राज्यों में देर रात बारिश से होने तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटना होने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे बांग्लादेश में गहरा दबाव बने रहने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिन 15 और 16 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 18 से 20 सितंबर को असम और मेघालय में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. झारखंड में भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम हिस्सों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16-17 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही दक्षिण भारत में, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप में छिटपुट से लेकर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

16 सितंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर जाने से बचने की जानकारी दी गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में बुधवार तक बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Latest News