Weather Alert: भारत के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी मानसूनी बारिश का कहर देखे को मिला है. वैसे गणेश चतुर्थी के बाद कई इलाकों में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है. लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बद से बदतर होते दिख रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों बीते दिन धूप खिली रहने से तापमान का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा.

राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे लोगों को पसीना छूट गया. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने से गर्मी से राहत जरूर मिली. गुजरात में बाढ़ से राहत देखने को मिली है. राहत शिविरों में रह रहे लोग अब अपने घर पहुंच चुके हैं. दक्षिण भारत के कई जगह देर रात से बारिश जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

यहां तापमान में हो सकती बड़ी गिरावट

मौसम विभाग की मानें तो देश के पहाड़ी हिस्सों में कड़कड़ाती सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में विशेष रूप से बेहद ठंडी स्थितियां देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि यहां पर तापमान संभावित रूप से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही ठंडा मौसम और अधिक बारिश कृषि को नुकसान पहुंचा सकती है. इनमें खासतौर पर ऐसे इलाके शामिल हैं, जो सर्दियों की फसलों के ऊपर रहते हैं. पश्चिमी यूपी के अधिकर इलाकों में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. इसमें मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, बागपत और मेरठ में चिलचिलाती धूप खिली रहने के साथ तापमान का स्तर काफी बढ़ सकता है, जिससे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

इन 22 राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 11 सितंबर को राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी बादलों की गरज के साथ भयंकर बारिश का दौर जारी रह सकता है. बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही त्रिपुरा, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

Latest News