Heavy Rainfall Alert Today: बारिश ने इस साल जमकर तबाही मचाई है, जिससे हालात बेकाबू हैं. गुजरात में अभी भी बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. इसी तरह दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश ने जनमानस का जीना हर कर दिया है. यहां लगातार बारिश होने से गांव दरिया में तब्दील हो चुके हैं. जहां तक नजर जा रही है वहां तक पानी-पानी दिख रहा है.

बारिश से स्थिति इतनी खराब है कि लोगों सड़कों पर वाहन भी दौड़ते नहीं दिख रहे हैं और बाजारों में सन्नाटा छाया पड़ा है. उत्तर भारत में कई जगह देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे हर किसी के सामने बड़ी मुसीबत बनी हुई है. भारत की राजधानी दिल्ली में अभी भी बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी यूपी में तो बारिश ने हर किसी के सामने नई मुसीबत पैदा कर दी है. नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Read More: सिर्फ 26 हजार में Bajaj Pulsar 180 खरीदें, शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ

Read More: Nokia ने मचाया अपने स्मार्टफोन से मार्केट में धूम, तगड़ी डिस्प्ले और डिजाइन के साथ जानिए प्राइस

दक्षिण भारत में बारिश का कहर

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना ही दुश्वार कर दिया है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. दोनों राज्यों में बारिश ने तबाही मचाकर रखभारी तबाही मचाकर रख दी है. जमकर बारिश होने से कई हिस्सों में बाढ़ आ गई. बाढ़ आने से किसानों की फसलें भी चौपट हुई और घरों में पानी घुस गया.

प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जा रही है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तो स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई, पूरे शहर में पानी ही पानी दिख रहा है. हैदराबाद में स्कूलों की छुट्टी कर दी है. ओडिशा में दो दिन भारी बारिश होने का दौर जारी रह सकता है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए यहां लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

इन प्रदेशों में बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड

आईएमडी के मुताबिक, 20 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ गुजरात में भी बारिश होने की संभावना जताई है. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे हर कोई परेशान हो सकता है. पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर और असम में बारिश देखने को मिल सकती है. नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी बारिश का सितम जारी रह सकता है. आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है. बीते दिन रविवार को न्यूनतम तापमान 26.5 सेल्सियर डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में अगले एक सप्ताह मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

Latest News