Weather Alert: भारत के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी खराब बना हुआ है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी राज्यों तक भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. गुजरात में बाढ़ ने लोगों के सामने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है, जिससे हर कोई काफी परेशान है.तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तो भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों तक की छुट्टी कर दी हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. सरकार ने कई जगह राहत शिविर बना दिए हैं, जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में जगह-जगह बारिश होने से जलभराव हो गया, जिससे कई स्थानों पर बारिश ने लोगों का जीना हराम करके रख दिया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

यहां होगी भयंकर बारिश

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, एमपी, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर जमकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. अगले 12 घंटे राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ कई जगह बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. राजधानी में दो दिनों तक ‘येलो’ अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, की हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.राजस्थान के तमाम इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है.

गुजरे हुए 24 घंटे की बात करें तो उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने का चेतावनी जारी कर दी है. पश्चिमी राजस्थान में तमाम हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ और नागौर में मामूली तो कहीं तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. जयपुर मौसम विभाग प्रभारी राधेश्याम शर्मा की मानें तो सप्ताह राज्य में बारिश जारी रहने की उम्मीद है.

इन राज्‍यों में भी तेज बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में भारत के कुछ अन्‍य राज्‍यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. आगामी कुछ घंटे में गुजरात, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

सिक्किम में आज भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गोवा, महाराष्ट्र सहित आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में कई जगह पर भारी बारिश होने की चेतावी जारी कर दी है. बिहार, झारखंड में जमकर बारिश हो सकती है.

Latest News