भारत में मोदी सरकार के आने के बाद से ही डिजिटल क्रांति आई है। खासकर UPI में देश ने अमेरिका और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है । जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह सरकार की नीतियों को बताया जाता है । मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट को बहुत बढ़ावा देती है । 

लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना आप सिर्फ एक खास रकम तक ही ट्रांसफर कर सकते है । इसका मतलब ये है कि सरकार ने एक सीमा तय की हुई है । आप एक दिन में उससे ज्यादा UPI नहीं कर सकते है । जान लीजिए इस लिमिट के बारे में 

अलग अलग बैंक के अलग है नियम 

इस लिमिट को अलग अलग बैंक ने अपने हिसाब से तय किया हुआ है । जैसे HDFC बैंक में आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक भेज सकते है वही एक दिन में आप 25 बार से अधिक बार रुपये नहीं भेज सकते है । भारत की सबसे बड़ी बैंक यानि कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक लाख रुपये ही तय की है । आप एक दिन मे  एसबीआई से 1 लाख से ज्यादा upi नहीं कर सकते है । 

अगर बात आईसीआईसीआई बैंक की हो तो इसमें भी आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक भेज सकते है वही आप एक दिन में 10 से ज्यादा बार पैसे नहीं भेज सकते है । canara bank में भी आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक भेज सकते है वही आप 20 से ज्यादा upi नहीं कर सकते है । अलग अलग बैंक में अलग अलग सीमा  है इसलिए आप रकम भेजने से पहले अपने बैंक की लिमिट का पता कर सकते है । 

 

Latest News