Manipur Violence: मणिपुर में पहली हिंसा के अभी घाव नहीं भरे थे, लेकिन एक बार फिर शनिवार को नफरत की चिंगारी भड़क उठी. जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई. उग्रवादियों ने गोली की आवाज से लोगों में दहशत पैदा करने की साजिश की.  दूसरी तरफ जवाबी गोलीबारी में चार हथियारबंदों को भी मौत की नींद सुला दिया.

इससे इलाके में हालात बेकाबू हो गए. इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है. इस बीच पुलिस अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर जंगल वाले इलाके में अकेले रहने वाले वय्क्ति के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है.

अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर पहाड़ियों पर युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, इसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार दहशतगर्दों की मौत गई.

हमले से खत्म कर दिए तीन बंकर

मणिपुर के बिष्णुपुर में उग्रवादियों के रॉकेट हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि अन्य छह पुरी तरह से घायल हुए हैं. उग्रवादियों को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर जिले में तीन बंकर को पूरी तरह से खत्म कर दिया. इससे पहले उग्रवादियों ने हमले में रॉकेट हमले का प्रयोग किया था.

वहीं, पुलिस ने यह अभियान न शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के मुआलसांग और लाइका मुआलसौ गांव में चलाया गया था. पुलिस ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि बिष्णुपुर जिले में उग्रवादियों ने दो जगहों पर लंबी दूरी के साथ रॉकेट दागने का काम किया था. रॉकेट हमले में एख बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई थी.

अन्य 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. बिष्णुपुर के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के कई अधिकारी इस इलाके में पहुंचे, जहां देखते ही संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और उग्रवादियों के हमले को नाकाम बना दिया.

ड्रोन हमले के डर से लोगों ने बंद की लाइटें

बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के हिस्सों में लोगों ने कई ड्रोन देखे जाने के बाद अपनी घरों की लाइट बंद कर दी हैं. इंफाल पश्चिम जिले में दो जगह लोगों पर बम से हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था.

Latest News