Mutual Fund SIP: अगर आप निवेश पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप म्यूचुअल फंड की एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेशकों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त होता है। अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी कराते हें तो आपको पहले पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए।

अगर आपके द्वारा किसी अच्छी खासी म्यूचुअल फंड एसआईपी स्कीम में निवेश किया है तो आप कम से कम मोटा लाभ कमा सकते हैं। हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप कम समय में निवेश करके करोड़पति बना सकते हैं। बता दें इसमें निवेशक करके केवल 10 साल में मालामाल हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: FD निवेशकों की लगी लॉटरी, इस बैंक में मिल रहा तगड़ा रिटर्न, चेक करें ब्याज दर

इसे भी पढ़ें: Kia carnival 2024: fortuner को तगड़ी तकड़ देने के लिए जल्द लॉन्च होने वाला यह MVP

10 साल में मिलेगा 22.03 फीसदी का रिटर्न

सभी डेटा के मुताबिक Quant Flexi Cap फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 सालों में 22.03 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। इस लिहाज से यदि किसी शख्स ने 10 साल पहले इस स्कीम में 25 हजार रुपये की SIP शुरु कराते हैं तो आज निवेश करने की वैल्यू 1,09,18,231 रुपये हो जाती है।

30 लाख के निवेश पर मिलेगा 79 लाख का रिटर्न

25 हजार रुपये की एसआईपी कराते हैं तो 10 साल में कुल निवेश 30 लाख रुपये का हो जाता है। इस स्कीम में निवेशकों के 30 लाख रुपये को 10 साल में 3 गुना से ज्यादा 1.09 करोड़ रुपये बने हैं। 1.09 करोड़ रुपये के लिए 30 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं निवेशकों को इसमें 79 लाख रुपये के रूप में तगड़ा रिटर्न प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: Kia Carnes facelift: जल्द ही लॉन्च होने वाली Kia की यह MVP

इसे भी पढ़ें: Honda amaze 2024: अट्रैक्टिव लुक के और बोल्ड डिजाइन के साथ आप इंतजार कर रही है Honda की यह गाड़ी

कैपिटल गेन्स टैक्स करना होगा अदा

म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं तो इस बारे में ध्यान देना होगा। इसमें किया जाने वाला निवेश पूरी तरह से शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर डिपेंड करता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी से प्राप्त होने वाले रिटर्न पर कैपिटल गेन्स टैक्स भी अदा करना होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स अदा करने के बाद कुल पैसे पर फिक्स तरह से कम समय होगा।

Latest News