SIP Hit Formula: हर कोई करोड़पति बनना चाहता हैं ऐसे में अगर आपकी भी ख्वाहिश करोड़पति बनने की है तो ये लेख आपके लिए बेहद ही खास हो सकता है। दरअसल हम इस लेख में एक खास फॉर्मूला बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप पैसों से पैसा बना सकते हैं। इसमें आपको एक प्लान के मुताबिक काम करना है। जिसके बाद आप 10 से 15 साल के भीतर करोड़ों रुपये के मालिक बन जाएंगे।

मौजूदा समय में सभी लोगों का फोकस एसआईपी की तरफ बढ़ रहा है। एसआईपी के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है। इसमें करीब 12 फीसदी से लेकर 15 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिलता है। इसके साथ में ब्याज पर ब्याज भी मिलता है। इसें काफी तेजी से पैसा बढ़ता जाता है। यहीं नहीं इसमें अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त होता है। ऐसे में इस फॉर्मूले को ध्यान देना होगा।

इसे भी पढ़ें: SBI और HDFC का खास तोहफा, FD पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, फटाफट करें चेक

इसे भी पढ़ें: Maruti wagon R: अट्रैक्टिव लुक के साथ आपका इंतजार कर रही है maruti की यह गाड़ी

SIP में 15X15X15 का फॉर्मूले का उपयोग

SIP के 15X15X15 फॉर्मूले के अनुसार, इसमें आपको 15 हजार रुपये मंथली 15 सालों तक किसी ऐसी स्कीम में निवेश करते हैं तो इसमें 15 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है। अगर आप इस फॉर्मूले के मुताबिक निवेश करेत हैं तो आपको मंथली 15 हजार रुपये को 15 सालों में कुल निवेश 27 लाख रुपये का होगा। यदि इस पर 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है तो 15 साल में कुल 74,52,946 रुपये मिलेंगे।

इस प्रकार निवेश रकम पर ब्याज को मिलाकर 15 सालों में कुल 1,01,52,946 रुपये की मोटी रकम प्राप्त होगी। यदि आपको 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न प्राप्त होता है तो आप करोड़पति बनने में 2 साल और 17 साल का समय भी लगेगा। ऐसे में 17 साल में कुल 1,00,18,812 रुपये की रकम प्राप्त होगी।

फॉर्मूला है कमाल

अगर आपकी आयु 25 साल या फिर 30 साल हैं। इसके अलावा 35 साल या 40 साल की है तो हर किसी को इस फॉर्मूले में निवेश करना है। केवल 15 साल तक इस फॉर्मूले को अपनाना है। 25 साल वालों को 40 साल की आयु में कामयाबी मिलेगी। 30 साल वाले लोग 45 साल में 40 साल का शख्स 55 साल आयु में करोड़पति बन जाएंगी। उनके द्वारा कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की होगी।

इसे भी पढ़ें: Tata Nexon 2024: जल्द ही लॉन्च होने वाली है टाटा की यह गाड़ी देखे फीचर्स

इसे भी पढ़ें: Tata punch 2024: जल्द ही लॉन्च होने वाला पंच का नया एडिशन

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें म्यूचुअल फंड एसआईपी में रिटर्न प्राप्त होने की कोई गारंटी नहीं मिलती है। इसका रिटर्न मार्केट के आधार पर मिलता है। लेकिन लॉन्ग टर्म में ये 15 से 20 फीसदी तक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है। इसका औसत रिटर्न 12 से 15 फीसदी तक मिलता है।

बता दें एसआईपी कराना काफी आसान है। एसआईपी में दो तरीकों से निवेश कर सकते हैं। इसमें पहला सीधा प्लन और दूसरा रेगुलर प्लान में पैसा लगाना काफी आसान है। इनमें अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

Latest News